Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयवरना जो दंगों के लिए जिम्मेदार हैं, वो जीत जाएंगे...मुस्तफाबाद के लोगों...

वरना जो दंगों के लिए जिम्मेदार हैं, वो जीत जाएंगे…मुस्तफाबाद के लोगों को अमित शाह ने किया आगाह

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुस्तफाबाद से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के समर्थन में जनसभा की। शाह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया है, बारिश में दिल्ली गंदे पानी के झील में परिवर्तित हो जाती है। दिल्ली में गटर के पानी से बीमारियां फैल रही हैं। मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिए, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे ​अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे। आज मोदी जी ने इस बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं। 

इसे भी पढ़ें: ‘हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है मध्यम वर्ग’, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव पर बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि साथ ही मध्यम वर्ग को ₹12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया है। Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है और आपको मुफ्त इलाज मिलेगा। दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का अपना घर बनाने वाले केजरीवाल बड़े भोले बनकर कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे। इन्होंने तो करोड़ों का बंगला भी बनाया और हजारों करोड़ का घोटाला भी किया। उन्होंने (केजरीवाल) कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा। 

इसे भी पढ़ें: 5 फरवरी को कमल का बटन इतने जोर से दबाना कि ‘शीश महल’ के शीशे टूट जाएं, केजरीवाल पर जमकर बरसे अमित शाह

लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ। ये (केजरीवाल) बस बहाने बना रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है। केजरीवाल जी, जहर हरियाणा सरकार ने नहीं मिलाया, आपने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है। दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। भाजपा सरकार आने वाली है। मुस्तफाबाद वालों, आलस मत करना वरना जो दंगों के लिए जिम्मेदार हैं, वो जीत कर आएंगे।
3G का मतलब है- 
– घोटाले वाली सरकार
– घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार
– घपले करने वाली सरकार 
आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल हो गए। अब समय आ गया है, दिल्ली को इस AAP-दा से मुक्त करने का।  अब समय आ गया है, दिल्ली को शराब माफियाओं से मुक्त करने का, अब समय आ गया है, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, अब समय आ गया है, कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments