Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeUncategorizedवरिष्ठ नागरिक FD दर: यह बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सावधि जमा...

वरिष्ठ नागरिक FD दर: यह बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सावधि जमा पर 9.60% तक ब्याज दे रहा

Senior Citizen Fd Rate 696x406.jpg

Senior Citizen FD Rate: अगर आप निकट भविष्य में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल देश के बड़े सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्जदाताओं के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) भी अपने ग्राहकों को FD पर बंपर ब्याज ऑफर कर रहे हैं। ET में छपी एक खबर के मुताबिक स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को FD पर 9.60 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे 10 स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में जो अपने ग्राहकों को FD पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

यहां आपको 9.60% तक ब्याज मिल सकता है

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की FD पर अपने आम ग्राहकों को 9.10% और अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.60% ब्याज दे रहा है। जबकि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1,001 दिन की FD पर अपने आम ग्राहकों को 9% और वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.50% ब्याज दे रहा है। इसके अलावा फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 1,000 दिन की FD पर अपने आम ग्राहकों को 8.51% और अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.11% ब्याज दे रहा है। जबकि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 888 दिन की FD पर अपने आम ग्राहकों को 8.50% और वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9% ब्याज दे रहा है।

500 दिन की FD पर मिल रहा है 9% ब्याज

वहीं ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 8.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 500 दिन की एफडी पर 8.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. वहीं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 1,000 दिन से लेकर 1,500 दिन की एफडी पर 8.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.85 फीसदी ब्याज दे रहा है.

यहां 8.85% तक ब्याज दिया जा रहा है

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 560 दिन की एफडी पर 8.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. जबकि शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 24 महीने से 36 महीने तक की एफडी पर 8.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.65 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 24 महीने 1 दिन से 36 महीने तक की एफडी पर 7.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments