Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeखेलवर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने किया बड़ा दावा, कहा- दीपक हुड्डा...

वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने किया बड़ा दावा, कहा- दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बुरा और पति दीपक हुड्डा में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वीटी बुरा ने थाने के अंदर बीजेपी नेता पति दीपक हुड्डा को पीटा और इसकी वीडियो भी सामने आई। अब स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बड़ा दावा  किया है। 
स्वीटी बूरा ने कहा कि उनके पतिन दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है। उन्होंने बताया कि दीपक ने उन्हें वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। लेकिन वीडियो का शुरू और आखिरी हिस्सा गायब था। इस हिस्से में दीपक उन्हें गालियां दे रहा था और बाद में उन्हें पैनिक अटैक आया था। स्वीटी ने आरोप लगाया कि हिसार एसपी दीपक के साथ मिला हुआ है और दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए। 
स्वीटी ने कहा कि हिसार एसपी ने थाने का वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने बताया कि उनके पापा और मामा का नाम भी दीपक ने एफआईआर में लिखवाया है, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके पापा और मामा दीपक के पास तक नहीं गए थे। स्वीटी ने कहा कि दीपक ने झूठा मेडिकल करवाया और उनके मामा और पिता का नाम एफआईआर में लिखवाया। 
स्वीटी ने हाथ जोड़कप कहा कि अगर वह इतनी बुरी हैं तो दीपक उन्हें तलाक क्यों नहीं दे देते। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ तलाक मांग रही हैं और कुछ नहीं। उन्होंने ना प्रॉपर्टी मांगी है, ना पैसा, यहां तक कि जो उनका पैसा दीपक ने खाया है वह भी नहीं मांग रही हैं। 
बता दें कि, स्वीटी और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी। स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा और उन पर चाकू से हमला किया। दोनों की शिकायतों पर हिसार और रोहतक में केस दर्ज हो चुके हैं। स्वीटी और दीपक इस वक्त बीजेपी नेता हैं, दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। 
 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments