Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयविदेश सचिव मिसरी ने जापानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की

विदेश सचिव मिसरी ने जापानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बृहस्पतिवार को यहां जापान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और रक्षा एवं सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख मुद्दों की समीक्षा की।

मिसरी ने यहां विदेश सचिव-उपमंत्री वार्ता के लिए जापान के विदेश उपमंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी से मुलाकात की।
तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने तथा आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर भारत के संदेश पर चर्चा हुई।’’

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने भारत और जापान के बीच बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख मुद्दों की समीक्षा की, जिनमें राजनीतिक संबंध, रक्षा और सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं।

उन्होंने सामयिक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि मिसरी ने जापान के वरिष्ठ उप विदेश मंत्री हिरोयुकी नमाजू से भी मुलाकात की और ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-जापान सहयोग और साझा हित के अन्य मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

मिसरी ने आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मासाताका ओकानो से भी मुलाकात की।
भारतीय दूतावास ने दोनों पोस्ट के साथ हैशटैग ‘‘ कनेक्टिंग हिमलाय विथ माउंट फुजी’’ चलाया।

मिसरी की यात्रा, पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संपर्क अभियान के तहत तथा ऑपरेशन सिंदूर के बाद आत्मरक्षा के अधिकार पर जोर देने के लिए एक बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल की जापान यात्रा के साथ हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments