Sunday, October 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयविपक्ष के खिलाफ पीएमएलए का दुरूपयोग किया जा रहा : शरद पवार

विपक्ष के खिलाफ पीएमएलए का दुरूपयोग किया जा रहा : शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) में एक कड़े प्रावधान को लाए जाने को लेकर आगाह किया था और उनकी आशंका के अनुरूप सरकार बदलने पर अब इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।

शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत द्वारा लिखी मराठी किताब ‘नरकतला स्वर्ग’ (नरक के अंदर स्वर्ग) के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र में सरकार बदलेगी, तो कानून में संशोधन किया जाएगा।

यह किताब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित धन शोधन मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद राउत के जेल में बिताए अनुभवों के बारे में है।
पवार ने कहा कि जब तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने संप्रग सरकार के दौरान पीएमएलए में संशोधन का प्रस्ताव रखा था जिसमें गिरफ्तार व्यक्ति पर ही अपनी बेगुनाही साबित करने का भार डाला गया था, तो उन्होंने कैबिनेट सदस्य के तौर पर इसे लेकर आगाह किया था।

वरिष्ठ नेता ने दावा किया, ‘‘जब मैंने इसे (चिदंबरम के प्रस्ताव को) पढ़ा, तो मैंने (तत्कालीन प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह से कहा कि यह बहुत खतरनाक है और हमें इस पर आगे नहीं बढ़ना चाहिए… मैंने इसका कड़ा विरोध किया और कहा कि अगर सरकार बदलती है, तो हमें भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। लेकिन इस (सलाह) पर ध्यान नहीं दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘सरकार बदलने के बाद चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सत्ता का दुरुपयोग किया गया।’’
पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार ‘‘पूरे विपक्ष को तबाह करने’’ के लिए पीएमएलए का इस्तेमाल कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments