Wednesday, October 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedवैलेंटाइन डे विशेज इन हिंदी: प्यार भरे संदेश और शायरी

वैलेंटाइन डे विशेज इन हिंदी: प्यार भरे संदेश और शायरी

Hxte 1738801090050 1738801098141

वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए खास और रोमांटिक होता है। इस दौरान रोज डे से लेकर चॉकलेट डे तक हर दिन प्यार और एहसास से भरा रहता है। हालांकि, अपने दिल की बात कहने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती, लेकिन वैलेंटाइन वीक का जादू कुछ अलग ही होता है। इस समय कपल्स अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिताते हैं और प्यार का इज़हार करते हैं।

अगर आप भी अपने पार्टनर को खास फील कराना चाहते हैं लेकिन सही शब्द नहीं मिल रहे, तो ये टॉप 10 वैलेंटाइन डे विशेज, कोट्स और शायरी आपकी मदद करेंगे।

वैलेंटाइन डे के लिए प्यार भरे मैसेज और शायरी

1.
होश वालों को खबर क्या बेख़ुदी क्या चीज है,
इश्क कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे, डियर!

2.
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!
Happy Valentine’s Day, Love!

3.
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का,
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते!
Happy Valentine’s Day!

4.
अच्छा-खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूँ,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता, तुम हो जाता हूँ!
हैप्पी वैलेंटाइन डे, डियर!

5.
चले गए हो दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब हो हर पल के लिए,
कैसे भुलाएं तुम्हें इक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्रभर के लिए!
Happy Valentine’s Day!

6.
देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया,
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और रोमांस का मंजर,
अब छोड़ दो सारे काम, बस वक्त बिताओ अपने सनम के संग!
Happy Valentine’s Day!

7.
तुम्हारे आने से मेरी ज़िंदगी हो गई कितनी खूबसूरत,
दिल में बसाई है मैंने बस तुम्हारी ही सूरत,
कभी भी मत जाना दूर हमसे,
क्योंकि हमें हर कदम पर तुम्हारी जरूरत है!
Happy Valentine’s Day!

8.
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो हसीन शाम के साथ!
Happy Valentine’s Day!

9.
कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक मैं छिपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर अदा पर हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे, डियर!

📌 10.
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम…!
💞 Happy Valentine’s Day!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments