फरवरी का महीना सिर्फ ठंड से राहत ही नहीं लाता, बल्कि इसे प्यार का महीना भी कहा जाता है। खासतौर पर 7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक रोमांस और सेलिब्रेशन से भरा होता है, जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। इस खास मौके पर हर कोई खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहता है, खासकर लड़कियां। लेकिन अगर स्किन डल और बेजान हो, तो महंगे से महंगा मेकअप भी काम नहीं करता। इसलिए ज़रूरी है कि मेकअप से पहले स्किन को नैचुरली ग्लोइंग बनाया जाए।
अगर आप भी वैलेंटाइन वीक में ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो इन आसान स्किन केयर टिप्स को अपने रूटीन में शामिल करें।
स्किन को नैचुरली ग्लोइंग बनाने के लिए अपनाएं ये 5 स्टेप्स:
एक्सफोलिएशन से स्किन को साफ करें
स्किन की डेड सेल्स और डलनेस को हटाने के लिए हल्के एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें। इससे ब्लैकहेड्स, डेड स्किन और बंद पोर्स साफ होंगे, जिससे स्किन सॉफ्ट और ब्राइट दिखेगी। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा एक्सफोलिएशन करने से स्किन ड्राई और इरिटेट हो सकती है, इसलिए इसे हफ्ते में सिर्फ 1-2 बार ही करें।
स्किन को हाइड्रेट करें
सर्दियों में स्किन ड्रायनेस और खिंचाव महसूस कर सकती है, इसलिए इसे हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है। हयालूरोनिक एसिड और सेरामाइड्स से भरपूर मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। साथ ही, भरपूर पानी पिएं ताकि आपकी स्किन अंदर से हाइड्रेट रहे और नैचुरल ग्लो बरकरार रहे।
फेशियल से पाएं इंस्टेंट ग्लो
अगर आप चाहते हैं कि वैलेंटाइन वीक में आपकी स्किन एक्स्ट्रा ग्लो करे, तो अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेशियल करवाएं। यह फाइन लाइन्स, ड्राईनेस और क्लॉग्ड पोर्स को दूर करने में मदद करता है और स्किन को रिफ्रेश करता है।
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
सर्दी हो या गर्मी, सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। फरवरी के महीने में भी यूवी किरणें स्किन को डैमेज कर सकती हैं, जिससे टैनिंग और एजिंग साइन बढ़ सकते हैं। इसलिए SPF 30 या उससे ज्यादा वाली सनस्क्रीन को अपने स्किनकेयर रूटीन में जरूर शामिल करें।
विटामिन C से स्किन को ब्राइट बनाएं
अगर स्किन में असमान रंगत या डलनेस की समस्या है, तो विटामिन C सीरम का इस्तेमाल करें। यह स्किन डैमेज को ठीक करने, स्किन ब्राइटनिंग और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।