तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने सोमवार को एक एक्स पोस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की ‘मोटी’ टिप्पणी का समर्थन किया। रॉय ने एएनआई से बातचीत में कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा पर जो कहा उससे मैं सहमत हूं। उन्होंने यह टिप्पणी एक क्रिकेट दर्शक के रूप में की, न कि एक राजनेता के रूप में। कब तक बचेंगे रोहित शर्मा? उन्होंने एक बार शतक लगाया था। वह सिर्फ दो, पांच और दस रन ही बना पाते हैं। टीम में होना भी नहीं चाहिए।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस प्रवक्ता हो रही जमकर ट्रोल, बोलीं- मैंने क्या गलत कहा, अब विराट-धोनी का भी ले लिया नाम
शमा ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर रविवार देर रात पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था। उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया है। शमा ने अपने पोस्ट में कहा था कि शर्मा ‘‘एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! … और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान।’’ पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है।
खेड़ा ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद नेक्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां कीं जो पार्टी की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें (शमा को) ‘एक्स’ से, संबंधित पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खेड़ा ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती।’’
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से विवाद गरमाया, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद को लगाई फटकार, पोस्ट डिलीट करवाया
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। दिल्ली में छह बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनावी हार प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना नहीं ! वैसे, कप्तान के रूप में रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।’’