रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ़्ते में भी ज़बरदस्त कमाई कर रही है। तीसरे हफ़्ते में इसे जेम्स कैमरन की अवतार: फायर एंड ऐश से टक्कर मिली, फिर भी इसने भारत और विदेशों दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ के कलाकारों की जमकर सराहना करते हुए इसे ‘‘देशभक्ति’’ की भावना से लैस सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया है।
‘धुरंधर’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरियोग्राफर Vijay Ganguly की सफाई, Tamannaah Bhatia को धुरंधर के Shararat के लिए कभी नहीं किया गया कंसीडर
फिल्म की कहानी कंधार विमान अपहरण, 2001 संसद हमला और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों जैसी भू-राजनीतिक तथा आतंकवादी घटनाओं की पृष्ठभूमि में खुफिया एजेंसियों के गुप्त अभियानों पर आधारित है।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर सोमवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें वह फिल्म के गीत ‘एफए9एलए’ के चर्चित ‘स्टेप’ (नृत्य) को करती नजर आ रही हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना पर फिलमाया गया यह ‘स्टेप’ काफी चर्चा में है।
उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि रणवीर सिंह आपका समय आ गया है… अभिनय सधा हुआ, बारीकियों से भरपूर था.. किरदार को पूरी तरह से निभाया। अक्षय खन्ना, जबरदस्त… मैडी (माधवन) आपसे बेहतर यह किरदार कोई नहीं निभा सकता था। अर्जुन रामपाल अप्रत्याशित रूप से शानदार …संजय दत्त, हमेशा की तरह रॉकस्टार।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्म के अन्य कलाकारों गौरव गेरा, मानव गोहिल और राकेश बेदी के चयन के लिए ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ मुकेश छाबड़ा की तारीफ की।
इसे भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection | रणवीर सिंह की फिल्म का अगला पड़ाव कंतारा को पिछाड़ना, जानें 18वें दिन कितना कमाया
उन्होंने साथ ही लिखा, ‘‘…आदित्य धार आपने हाल ही में देशभक्ति की भावना से लैस सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बनाई है। धुरंधर की पूरी टीम को सलाम।’’
फिल्म अभी तक वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर अपनी निर्माण कंपनी ‘बी62 स्टूडियोज’ के बैनर तले ‘धुरंधर’ का निर्माण किया है।
दुनिया भर में 900 करोड़ का आंकड़ा पार किया!
इसके अलावा धुरंधर ने हाल ही में कांतारा चैप्टर 1 (845.44 करोड़) को पीछे छोड़ दिया और दुनिया भर में 2025 की 1 भारतीय फिल्म बन गई। 18 दिनों में, रणवीर सिंह की फिल्म ने 900.10 करोड़ ग्रॉस कमाए हैं। इसमें घरेलू मार्केट में कमाए गए 706.70 करोड़ ग्रॉस शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों में, इस स्पाई एक्शन थ्रिलर ने स्त्री 2 और बाहुबली 2 (हिंदी) के ग्लोबल लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अब यह दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अब तक की 8वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। अगला टारगेट सीक्रेट सुपरस्टार को हराना है, जिसे यह आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते पार कर लिया गया है।
News Source- PTI Information (यह खबर पीटीआई-भाषा ने जारी की है)

