पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा सासाराम में पर्यटन उद्योग के विकास और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए 29.82 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर वहाँ छह-मंजिला बजट होटल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोहतासगढ़ किला और प्राकृतिक स्थलों के अलावा सासाराम से करीब 5 किलोमीटर दक्षिण में कैमूर पर्वत पर स्थित माँ ताराचंडी का मंदिर पर्यटकों को आकर्षित करता है। तारा चंडी मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में सबसे पुराना है।
चौधरी ने बताया कि ऐतिहासिक महत्व के सासाराम में स्थित होटल शेरशाह सूरी विहार को तोड़कर नये बजट होटल भवन (G+6) का निर्माण किया जायेगा। इसमें 27 कमरे, 9 डीलक्स कमरा, 3 सुईट कमरा, बैंक्वेट हॉल, रिसेप्शन एवं बैंक ऑफिस, शौचालय, रेस्टोरेंट, किचेन, बोर्ड रूम, कॉफी शॉप, लीफ, सेन्टरलाईज एयरकंडिशन, पार्किंग, लेण्डस्केपिंग, कैंपस, लाइटिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी इत्यादि कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
इसे भी पढ़ें: सम्राट चौधरी का सवाल, राहुल गांधी बतायें कि कर्नाटक की जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी क्यों नहीं हुई ?
उन्होंने कहा कि नया होटल बनाने की योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम करेगा। पिछले साल नवम्बर में सासाराम में बजट होटल बनाने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने तकनीकी अनुमोदन प्रदान किया गया था।
चौधरी ने बताया कि सरकार ऐसे बजट होटल बनावा रही है, जो व्यावसायिक होटलों की तुलना में किफायती हों, लेकिन उनमें सुविधाएं उच्चस्तरीय हों। उन्होंने बताया कि मंझार कुंड, कशिश झरना, करमचट बांध, तुतला भवानी मंदिर और नारायणी देवी मंदिर आदि भी सासाराम के दर्शनीय स्थल हैं। बजट होटल इन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए पहली पसंद बनेगा।