बजट सत्र : के पांचवें दिन संसद में अमेरिका से भारतीयों को वापस लाने के मुद्दे पर हंगामा हुआ। सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे भी लगाए।
विपक्षी सांसद हथकड़ी पहनकर पहुंचे
विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल को हथकड़ी पहने देखा गया। इसके अलावा राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर समेत कई सांसद विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस भेजने के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
निर्वासन मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा
विपक्षी सांसदों ने अमेरिका निर्वासन के मुद्दे पर लोकसभा में भी हंगामा किया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘यह विदेश नीति का मामला है, इस पर ज्यादा बवाल मचाने की जरूरत नहीं है।’ इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।