Thursday, November 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयसपा प्रमुख ने की झूठे एग्जिट पोल की निंदा

सपा प्रमुख ने की झूठे एग्जिट पोल की निंदा

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) को सत्ता पक्ष द्वारा पहले से तैयार झूठे सर्वे करार दिया तथा मतदाताओं को बदलाव के लिए ऐतिहासिक मतदान के वास्ते बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में जल्द ही प्रगतिशील, रोजगार सृजन करने वाली महागठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मतगणना प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कहां रखी हैं, इस पर नजर रखने और 24 घंटे निगरानी बनाए रखने की सलाह दी।

यादव ने एक्स पर कहा, बदलाव के लिए ऐतिहासिक वोटिंग करने के लिए बिहार के हर मतदाता को बधाई और नयी प्रगतिशील नौकरी देनेवाली महागठबंधन सरकार बनने के लिए अग्रिम बधाई! सत्ता पक्ष द्वारा पहले से तैयार कुछ झूठे एग्जिट पोल गुमराह कर रहे हैं। ‘जिनका दाना, उनका गाना’ के कारण जानबूझकर एग्जिट पोल से भ्रम फैलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, जब चुनाव आयोग मतदान के कई दिनों तक वोटों का आंकड़ा नहीं दे पाता है तो ये चैनल कैसे एक घंटे में सब बता देते हैं। इनके झूठ के ग्राफ़िक्स कई दिनों पहले से तैयार हो जाते हैं। जहां से भोजन-पानी का इंतजाम होता है, ये झूठे चैनल उसकी पंगत में जा बैठते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ जिनको लगता है कि ये एग्जिट पोल सही हैं वो उत्तर प्रदेश के लोकसभा के चुनाव का एग्जिट पोल देख लें, जहां बड़े-बड़े भाजपाई सूरमाओं की हार हुई और फ़ेक एग्जिट पोलों की भी।

यादव ने एग्जिट पोल के जरिये भाजपा नीत गठबंधन को बढ़त दिखाकर गड़बड़ी का रास्ता खोलने की कोशिश का आरोप लगाया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, महागठबंधन के हर दल, हर प्रत्याशी, हर कार्यकर्ता और हर समर्थक से हमारी ये अपील है कि आप सब पूरी तरह चौकन्ने रहें और किसी भी घपले-घोटाले को होने से रोकें। जहां मशीनें रखी हैं वहां चौकसी करें और चौबीसों घंटे निगरानी रखें। महागठबंधन जीत रहा है, इसीलिए जीत का सर्टिफिकेट लिए बिना चैन की सांस न लें।
उन्होंने कहा, याद रखें: हमने अवध में हराया था, आप मगध में हरा रहे हैं। विजय का सूत्र : जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत मंगलवार को हुए मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments