पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार गरीबों के कल्याण की योजनाएं लागू कर सच्चे अर्थों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों का पालन कर रही है। दीनदयाल जी ने समाज में सबसे पीछे खड़े आदमी के जीवन में बदलाव लाने पर बल दिया था। चौधरी ने मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर राजेंद्र नगर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में 40 करोड़ जनधन खाते खोलवाए, 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया और लाखों गरीब परिवारों को शौचालय तथा गैस कनेक्शन दिये। यह अन्त्योदय की भावना से ही संभव हुआ।
इसे भी पढ़ें: चुनावी हार के बाद INDIA Bloc को कपिल सिब्बल की सलाह, मिलकर काम करने की ज़रूरत
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव , स्थानीय विधायक सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की पहल पर जातीय सर्वेक्षण होने से 94 लाख गरीब परिवारों की पहचान कर प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपये की सहायता दी गई, ताकि उनके जीवन में सुधार आए।
इसे भी पढ़ें: गठबंधन की राजनीति करनी है या अकेले जाना है? कांग्रेस सांसद ने अपने ही लीडरशिप पर उठाए सवाल
चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने 2025-26 के आम बजट में शहरी गरीबों के लिए नई योजना लाने और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ करने का संकल्प व्यक्त किया है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे रोजगार के लिए 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का आसान कर्ज पाने वालों की संख्या 68 लाख हो गई है। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम बजट में गरीब और मध्यम वर्ग की चिंता की, अब बारी बिहार के बजट में इन वर्गों को सौगात देने की है।