Monday, July 14, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयसालों तक रहो, खूब कमाओ! इस मुस्लिम देश ने भारतीयों के लिए...

सालों तक रहो, खूब कमाओ! इस मुस्लिम देश ने भारतीयों के लिए दिल खोला, सस्ता हुआ गोल्डन वीजा

संयुक्त अरब अमीराक भारतीय नागरिकों को लुभाने के लिए एक नई गोल्डन वीजा स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत किसी भी भारतीय को 23 लाख 30 हजार रूपए की फीस जमा करने पर यूएई का लाइफ टाइम गोल्डन वीजा मिल सकता है। इससे पहले गोल्डन वीजा के लिए 4 करोड़ 66 लाख रुपए की प्रॉपर्टी खरीदनी पड़ती थी। अथवा एक बड़ी राशी का निवेश भी करना पड़ता था। अब यूएई सरकार ने नए वीजा में जहां प्राइस को कम किया है। वहीं वैलिडिटी को भी लाइफ टाइम कर दिया है। गोल्डन वीजा की पहली कैटेगरी के शुरुआती तीन महीनों में पांच हजार भारतीयों के आवेदन की उम्मीद है। वीजा कंपनी के लिए अधिकृत कंपनी के निदेशक रायाद कमाल ने कहा कि वीसा प्रोसेस के लिए अधिकृत कंपनी के निदेशक रायाद कमाल ने बताया कि 4 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन हो सकते हैं। आवेदक का बैकग्राउंड, आपराधिक रिकॉर्ड चेक करके यूएई सरकार को भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र तट पर संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप, नौसेना अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की

सरकार संबंधित आवेदक के प्रोफाइल को चेक कर नॉमिनेशन के आधार पर वीसा जारी करेगी। आवेदक का यूएई की इकोनॉमी और मानव संसाधन में संभावित योगदान को वरीयता दी जाएगी। इस नियम के मुताबिक अब नर्स, शिक्षक, सोशल मीडिया इंंफ्लूएंशर्स, गेमिंग एक्सपर्ट और लग्जरी यॉट के मालिक भी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी कंपनी के स्पॉन्सरशिप की जरूरत नहीं होगी। पहले ये वीजा सिर्फ बिजनेसमैन, इंवेस्टर्स और वैज्ञानिकों ही दिया जाता था। 

इसे भी पढ़ें: 724 मिलियन डॉलर का नुकसान…भारत ने अमेरिका को सिखाया ट्रेड वॉर का नया पाठ, WTO में पलटवार देख ट्रंप के उड़े होश

यूएई में करीब 23 लाख रुपये की फीस देकर गोल्डन वीजा पाने के अवसर की खबर ने ऑनलाइन मीम बढ़ावा दिया है, जिसमें मजेदार बॉलीवुड संदर्भों से लेकर मजाकिया वीडियो तक शामिल हैं। हेरा फेरी से अक्षय कुमार की क्लिप शेयर करते हुए, एक यूजर ने लिखा, दुबई 23 लाख में दुबई में बसने के लिए गोल्डन वीजा दे रहा है। दुबई अमीर भारतीयों को: आजा, आजा बेटा आजा। एक अन्य एक्स यूजर ने एक क्यूआर पेमेंट कोड शेयर करते हुए लिखा, हाय दोस्तों, मैं यूएई गोल्डन वीजा पाने के लिए फंड जुटा रहा हूं। पंचायत के नए सीजन न से एक वायरल मीम साझा करते हुए, एक यूजर ने लिखा कि जब आप दुबई नहीं जा सकते क्योंकि गोल्डन वीज़ा की लागत 23 लाख है – हम गरीब हैं, गद्दार नहीं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments