Thursday, December 25, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयसाहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी 'वीर बाल दिवस' पर...

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी ‘वीर बाल दिवस’ पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर को दोपहर लगभग 12:15 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में, भारत सरकार देश भर में सहभागी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिनका उद्देश्य साहिबजादों के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान के बारे में नागरिकों को सूचित और शिक्षित करना तथा भारत के इतिहास के युवा नायकों के अदम्य साहस, बलिदान और वीरता का सम्मान और स्मरण करना है। इन गतिविधियों में कथावाचन सत्र, कविता पाठ, पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आदि शामिल हैं।
 

इसे भी पढ़ें: स्टालिन का बड़ा आरोप: भाजपा राज में 74% बढ़े नफरती भाषण, देश को गंभीर खतरा

ये कार्यक्रम विद्यालयों, बाल देखभाल संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे, साथ ही मायगव और मायभारत पोर्टलों पर ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से भी संचालित किए जाएंगे।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व (9 जनवरी, 2022) के अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा, ताकि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर 
 

इसे भी पढ़ें: अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को याद किया जा सके, जिनका अद्वितीय बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के पुरस्कार विजेता भी उपस्थित रहेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments