केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) प्रमुख जी पी सिंह ने शनिवार को गायक जुबिन गर्ग के घर जाकर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि जुबिन गर्ग के करीबी और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए गायक के संगीत जगत के कार्यों को कैसे संरक्षित किया जाए।
शहर के अपने दो दिवसीय दौरे के समापन से पहले सिंधिया ने गर्ग के पिता, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों से उनके काहिलीपाड़ा स्थित घर पर मुलाकात की।
मंत्री ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुवाहाटी में जुबिन गर्ग जी के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।’’
उन्होंने गायक-संगीतकार जुबिन गर्ग को पुष्पांजलि भी अर्पित की, जिनकी 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से मृत्यु हो गई थी।
सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारी और असम के पूर्व डीजीपी जी पी सिंह ने भी शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और गर्ग के पिता और पत्नी से मुलाकात की।
सिंह ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दिल्ली से असम के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने और उनके साथ इस दुख की घड़ी को साझा करने आया हूं।