अमेरिका रैपर सीन डिडी कॉम्ब्स को यौन व्यभियार को बढ़ावा देने के जुर्म में शुक्रवार को चार साल और दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई।
कॉम्ब्स पहले ही एक साल जेल की सजा काट चुका है इसलिए उसे अब तीन वर्ष और जेल में बिताने होंगे।
अभियोजकों ने कॉम्ब्स को 11 साल से अधिक की सजा दिए जाने का अनुरोध किया था जबकि उसके वकील ने अपने मुवक्किल की तत्काल रिहाई का अनुरोध करते हुए कहा कि सलाखों के पीछे बिताए गए वक्त में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ है।
कॉम्ब्स को अपनी महिला मित्रों और पुरुष यौनकर्मियों को देश भर में कई जगहों पर ले जाने और मादक पदार्थों के सेवन एवं यौन व्यभिचार को बढ़ावा देने का जुलाई में दोषी पाया गया था। हालांकि उसे यौन तस्करी और गिरोह चलाने के आरोपों से बरी कर दिया गया था जिनके तहत उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती थी।
अमेरिकी जिला न्यायाधीश अरुण सुब्रमण्यन ने सजा सुनाते हुए प्रश्न किया, ‘‘इसमें इतना वक्त क्यों लगा? इसलिए कि तुम्हारे पास इसे जारी रखने की शक्ति और संसाधन थे और क्योंकि तुम पकड़े नहीं गए थे।’’
सुब्रमण्यन ने कॉम्ब्स पर अधिकतम अनुमत 500,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया और मुकदमे में गवाही देने वाले अभियुक्तों की प्रशंसा की।
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘उन्होंने उन अनगिनत लोगों की आवाज उठाई जिन्होंने दुर्व्यवहार झेला। आपने उन्हें आवाज दी। आप ताकत के सामने खड़े हुए।’’
अदालत कक्ष में मौजूद कॉम्ब्स को जब सजा सुनाई जा रही थी वह सामने देख रहा था और बाद में भी वह शांत और उदास दिखा।
उसने अदालत कक्ष से बाहर निकलने से ठीक पहले अपने परिवार से कहा,‘‘मुझे माफ करना, मुझे माफ करना।’’
वहीं कॉम्ब्स के वकीलों ने कहा कि वे सजा के खिलाफ अपील करेंगे।