Wednesday, December 3, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीय'सुशांत के परिवार को न्याय नहीं मिला, मौत की फिर से होनी...

‘सुशांत के परिवार को न्याय नहीं मिला, मौत की फिर से होनी चाहिए जांच’, CBI क्लोजर रिपोर्ट के बाद BJP MLA की मांग

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने पर भाजपा विधायक राम कदम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार ने 68 दिनों तक इस केस को सीबीआई को नहीं सौंपा। फर्नीचर हटाने, घर की रंगाई-पुताई करने और घर को पुराने मालिक को सौंपने के बाद ही केस सीबीआई को सौंपा गया। इससे साफ है कि उद्धव ठाकरे सरकार सबूत मिटाना चाहती थी और यही वजह है कि सुशांत के परिवार को न्याय नहीं मिल पाया।
 

इसे भी पढ़ें: No one Killed SSR: क्या अनसुलझा रह गया सुशांत सिंह राजपूत का केस? सुसाइड के वो चर्चित केस, जिसमें CBI नहीं दे सका कोई नतीजा

भाजपा विधायक ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की फिर से जांच होनी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की फिर से SIT जांच करेगी। यही मांग मैंने विधानसभा में रखी थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किये हैं और अब अदालत को तय करना है कि वह (मामले को बंद करने की) रिपोर्ट को स्वीकार करती है या आगे जांच के निर्देश देती है। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘सत्य की जीत हुई….’, सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में Rhea Chakraborty को मिली CBI से क्लीन चिट! Pooja Bhatt ने शेयर की Akshay Kumar की पुरानी पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून, 2020 को फंदे से लटके हुए पाए गए थे। वह 34 साल के थे। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से मामले की जांच संभाली थी। बिहार पुलिस ने सुशांत के पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में दाखिल शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को दिये गये चिकित्सा विधिक परामर्श में‘‘जहर देने और गला घोंटने’’ को लेकर इस मामले में किये गये दावों को खारिज कर दिया था। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments