Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसैफ अली खान केस: क्या CCTV में दिख रहा चेहरा आरोपियों का...

सैफ अली खान केस: क्या CCTV में दिख रहा चेहरा आरोपियों का है?

Psied1cwnkkmyvreehi7ac2hnpiy61mlrhslzywq

सैफ अली खान पर हुए हमले में नया खुलासा हुआ है। चेहरे की पहचान संबंधी रिपोर्टें सामने आई हैं। इस रिपोर्ट से पुलिस को जांच में नए सुराग मिल सकते हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। और उसमें भी आरोपियों की पहचान और उनकी जांच चर्चा का विषय बन जाती है। चेहरे की पहचान रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की पहचान के लिए आगे की जांच की जाएगी।

 

सैफ हमला मामले पर अपडेट

बॉलीवुड अभिनेता और पटौदी परिवार के नवाब सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया। इस हमले के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनका लीलावती अस्पताल में इलाज कराया गया। इन सबके बीच सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए सुरक्षा का सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। अगर ऐसे दिग्गज की सुरक्षा में कमी होगी तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा, यह सवाल सबके मन में है। अब बात करते हैं सैफ अली खान हमला मामले की अपडेट की। आरोपी शहजाद मोहम्मद की चेहरे की पहचान रिपोर्ट सकारात्मक आई है। आरोपी शरीफुल का चेहरा और सीसीटीवी में कैद व्यक्ति का चेहरा एक दूसरे से मिलता जुलता पाया गया है। रिपोर्ट से पता चला कि ये एक ही व्यक्ति के चेहरे हैं। सीसीटीवी में सैफ मामले के आरोपी शहजाद का चेहरा दिखने को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए। आरोपी के वकील ने भी सवाल उठाए। और दावा किया कि सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति शहजाद नहीं था। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हमला प्रकरण क्या था?

सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया। जिसके बाद उनके बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें रिक्शे पर लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचे। और उनका इलाज किया गया। इस घटना के बाद बॉलीवुड जगत में डर का माहौल बन गया। सैफ फिलहाल पूरी तरह ठीक हैं और जांच में पुलिस की मदद कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments