Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयस्थानीय निकाय चुनाव में राकांपा (एसपी) विपक्षी दलों के साथ मिलकर लड़ने...

स्थानीय निकाय चुनाव में राकांपा (एसपी) विपक्षी दलों के साथ मिलकर लड़ने की इच्छुक: सुले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर चलना चाहती है और उनसे बातचीत करेगी
सुले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राकांपा (एसपी) स्थानीय निकाय चुनाव साथ में लड़ने और महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम गठबंधन के बारे में अगले सप्ताह मुंबई में कांग्रेस से बात करेंगे।’’
जब सुले से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी मुंबई में कांग्रेस या शिवसेना (उबाठा) के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। महा विकास आघाडी या ‘इंडिया’ गठबंधन हो सकता है। अगले हफ्ते एक साफ तस्वीर सामने आएगी।’’

कांग्रेस ने कहा है कि वह मुंबई नगर निगम के चुनाव ‘एक जैसी सोच वाले दलों’ के साथ लड़ना चाहती है। राज्य में निकाय चुनाव जनवरी 2026 में होने की उम्मीद है, जिसमें 227 सदस्यों वाली बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) भी शामिल है।
कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) विपक्षी गुट महा विकास आघाडी(एमवीए) के हिस्से हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments