साहिबाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 के बी ब्लॉक स्थित एकता पार्क की उपेक्षा और नगर निगम की अनदेखी के बीच अब स्थानीय नागरिक स्वयं आगे आकर पार्क की देखरेख कर रहे हैं। लंबे समय तक साफ-सफाई और रखरखाव की कमी से जर्जर हो चुके इस पार्क को नया जीवन देने के लिए कॉलोनी के लोगों ने मिलकर पौधारोपण और साफ-सफाई अभियान शुरू किया है।
नागरिकों ने लगाए 50 से अधिक पौधे
क्षेत्रवासियों ने एकता पार्क में प्लोगिंग, सप्तम ग्रास (लेमन ग्रास), एलोवेरा, नीम, तुलसी, सीजनल फूलदार पौधों समेत करीब 50 छोटे-बड़े पौधे लगाए हैं। महिलाओं ने भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने घरों से पौधे लाकर पार्क में लगाए और आगे इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली है।
निवासियों का कहना है कि पार्क में मोटर लंबे समय से खराब पड़ी है, जिसके कारण पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में पौधों की सिंचाई बोतलों और घरों की बाल्टियों से की जा रही है।
मोटर खराब, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानियाँ
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 के दोनों पार्कों की मोटरें लंबे समय से खराब हैं। कई शिकायतों के बाद भी नगर निगम द्वारा अभी तक मोटर ठीक नहीं की गई, जिससे नई लगाई गई पौधों की सिंचाई मुश्किल हो रही है।
स्थानीय निवासी जुगल किशोर बताते हैं कि नागरिकों को रोजाना घरों से पानी लाकर पौधों को बचाने की कोशिश करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही मोटर रिपेयर नहीं हुई तो पौधों को बचाना कठिन हो जाएगा।
गंदगी से बढ़ी समस्या
एक ओर लोग स्वयं पौधों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर पार्क में गंदगी का ढेर स्थिति को और बिगाड़ रहा है। पार्क में जगह-जगह कूड़ा जमा होने से आने-जाने वालों को असुविधा हो रही है। नागरिकों ने नगर निगम से नियमित सफाई करवाने की मांग की है।
नगर निगम की प्रतिक्रिया
उद्यान विभाग के अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह के अनुसार:
“नगर निगम पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार कर रहा है। यदि किसी पार्क में मोटर खराब है तो इसे जल्द ठीक कराया जाएगा। नागरिकों का सहयोग सराहनीय है और पार्क के रखरखाव में उनका आगे आना एक अच्छी पहल है।”
हर रविवार श्रमदान करने का निर्णय
पार्क को हरा-भरा रखने के लिए स्थानीय लोग हर रविवार सामूहिक श्रमदान करेंगे। इसके साथ ही पौधों की नियमित निगरानी के लिए ‘लव-एंड-केयर’ समूह भी बनाया गया है, जो पौधों को समय-समय पर सिंचाई और देखभाल करेगा।

