इजरायल गाजा में आसमान से आटा, चीनी, दवाई और डब्बा बंद खाना पैराशूट से नीचे गिरा रहा है। दरअसल, कई मुस्लिम देश, एजेंडा चलाने वाली लिबरल मीडिया ये नैरेटिव चलाने की कोशिश कर रहे थे कि इजरायल गाजा के लोगों को भूखा मार रहा है। इजरायल गाजा के लोगों तक खाने का सामान पहुंचने नहीं दे रहा। इतना सुनते ही इजरायल भड़क गया और एक बड़ा बयान दे दिया। इजरायल ने इन दावों को झूठा बताते हुए कहा कि हमने मानवीय सहायता के लिए गाजा में 900 ट्रक भेजे थे। लेकिन संयुक्त राष्ट्र जानबूझकर एक दो ट्रकों को ही गाजा में भेज रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एजेंसियां ऐसा इसलिए कर रही हैं ताकी गाजा में भुखमरी का संकट और गहरा जाए व खाने के एक दो ट्रक को देखकर गाजा में भगदड़ मच जाए। जिससे इसका इल्जाम भी इजरायल पर लग जाए।
इसे भी पढ़ें: Gaza की तस्वीरें देख ट्रंप का पसीजा दिल, नेतन्याहू के दावे को भी कर दिया खारिज
इजरायल का कहना है कि हम तो खाना पहुंचा रहे हैं। लेकिन उस खाने को पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। वहीं थोड़ा सा खाना पहुंचाया भी जाता है तो उसे हमास के आतंकी लूट कर ले जाते हैं। इजरायल ने गाजा से जुड़ा ऐसा वीडियो जारी किया था। इजरायल ने दिखाया कि किस तरह से हमास के आतंकी अंडरग्राउंड टनल में दुनिया को चिढ़ा चिढ़ा कर खाना खा रहे हैं। केले, खजूर खा रहे हैं, लेकिन गाजा में भुखमरी का आरोप इजरायल पर लगाया जा रहा है। हमास के आतंकी तो ये दावा करते आए हैं कि वो गाजा के बच्चों और महिलाओं के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन फिर ये लोग चुपचाप अंडरग्राउंड टनल में तो खाकर मौज उड़ा रहे हैं, लेकिन भुखमरी का सामना कर रहे गाजा के लोगों को कुछ नहीं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel के अरमानों पर MBS ने फेरा पानी, टूट जाएगा ट्रंप का अब्राहम अकॉर्ड्स 2.0 का सपना?
अब इजरायल ने नया तरीका निकाल लिया। इजरायल ने सीधे आसमान के जरिए गाजा के लोगों तक खाना पहुंचाना शुरू कर दिया। इजरायल की सेना ने एक वीडियो जारी किया जिसमें आटा, चीनी, दवाई और डब्बा बंद खाना पैराशूट के जरिए लोगों तक पहुंचायाजा रहा है। इजरायल के आसपास के दो-तीन मुस्लिम देश काफी समय से बोल रहे थे कि हम भी गाजा में खाना पहुंचाना चाहते हैं। अब इजरायल ने इन देशों से कहा कि आप भी खाना पैराशूट के जरिए पहुंचा सकते हैं। अब जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात ने भी विमान से खाना गिराना शुरू कर दिया। ठीक वैसे ही जैसे इजरायल गिरा रहा था।
इसे भी पढ़ें: इजरायली हमलों से गाजा में बना दिल दहलाने वाला मंजर, 78 फलस्तीनियों ने गंवाई जान, गर्भवती महिला और नवजात की भी दर्दनाक मौत
बहरहाल, इस बवाल के बीच भारत ने भी बहुत बड़ा बयान दे दिया है। भारत ने भी इस घटना के बाद एक बहुत बड़ा बयान देते हुए सबको चौंका दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पार्वथानेनी ने न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन के प्रश्न का शांतिपूर्ण समाधान और दो-राज्य समाधान के कार्यान्वयन पर उच्च-स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एक वक्तव्य देते हुए इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के लिए दो-राज्य समाधान की आवश्यकता पर बल दिया और दोनों पक्षों को एक साथ लाने के लिए उद्देश्यपूर्ण वार्ता और कूटनीति का आग्रह किया।