डोनाल्ड ट्रंप ने लाख कोशिश की कि यूक्रेन और रूस का युद्ध खत्म हो जाए लेकिन पुतिन ने आईना दिखाते हुए डोनाल्ड ट्रंप की बात को न सिर्फ दरकिनार कर दिया बल्कि ये तक कह दिया कि वो किसी शर्तों के आगे झुकने वाले नहीं है। ट्रंप ने पुतिन को अपने घर बुलाया। अलास्का में बैठक करवाई। लेकिन उसके बाद भी पुतिन डोनाल्ड ट्रंप की शर्तो के आगे झुके नहीं। अब ऐसे में ट्रंप इस कदर बौखला गए हैं कि वो पुतिन के खिलाफ नई नई रणनीति अपना रहे हैं और यूक्रेन को भरपूर हथियार भी पहुंचा रहे हैं। अमेरिका के इस कदम से रूस भड़क उठा है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में सांसदों ने किया खेल, भारत पर से हटेगा 50% टैरिफ?
यूक्रेन को लेकर पुतिन की अब तक की सबसे बड़ी धमकी सामने आई है। मसला इस बात से शुरू हुआ कि अमेरिका ने रूस के खिलाफ एक नई घोषणा की है, जिसके हिसाब से यूक्रेन को टॉम क्रूज मिसाइलें मिलेंगी। इसी को लेकर मॉस्को ने बड़ी चेतावनी दी है। रूसी संसद की रक्षा समिति के प्रमुख आंद्रेई कार्तापोलोव ने कहा कि अगर वाशिंगटन यूक्रेन को टॉमहॉक दे देता है। तो रूस उन मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर देगा और लॉन्च साइट्स पर हमला करेगा। हम इन मिसाइलों को अच्छी तरह जानते हैं, ये कैसे उड़ती हैं, इन्हें कैसे मार गिराया जाता है; हमने सीरिया में इनके साथ काम किया है, इसलिए इसमें कुछ भी नया नहीं है। समस्याएँ केवल उन लोगों के लिए होंगी जो इन्हें आपूर्ति करते हैं और जो इन्हें इस्तेमाल करते हैं; समस्याएँ वहीं होंगी।
इसे भी पढ़ें: White House कमेटी को कोसता रह गया, इधर जीत के बाद मारिया कोरिना ने नोबेल प्राइज ट्रंप को ही किया समर्पित
कार्तापोलोव के हवाले से यह भी कहा गया कि मास्को को अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि यूक्रेन टॉमहॉक्स के लिए प्रक्षेपण स्थल तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कीव को ऐसी मिसाइलें मिलती हैं, तो वह इसे छिपा नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो रूस किसी भी लॉन्चर को नष्ट करने के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करेगा। उनका बयान न सिर्फ सैन्य भाषा में कठोर था बल्कि स्पष्ट रूप से चेतावनी थी कि कोई भी ऐसा कदम भयानक परिणाम में बदल देगा। इसके साथ ही रूसी विदेश अधिकारी सर्गेई रयाबकोव ने वॉशिंगटन को धमकाते हुए कहा कि टॉमहॉक मिसाइल देना गंभीर फैसला है। अमेरिका इस फैसले पर सोचे। ये कदम सिर्फ मदद नहीं होगा बल्कि युद्ध की प्रकृति को ही बदल देगा। हम ऐसा हथियार की बात कर रहे हैं जिसकी मारक क्षमता और रेंज ने युद्ध के नक्शे को बदल देने की ताकत रखती है।