Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeUncategorized‘हेलीकॉप्टर ने टर्न क्यों नहीं लिया?’, ट्रंप को अमेरिका में हुए विमान...

‘हेलीकॉप्टर ने टर्न क्यों नहीं लिया?’, ट्रंप को अमेरिका में हुए विमान हादसे में साजिश की आशंका

Image 2025 01 30t164431.050

डोनाल्ड ट्रम्प ऑन प्लेन क्रैश: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक विमान और ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कई तरह की साजिश की थ्योरी सामने आ रही हैं. अब खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस त्रासदी पर संदेह जताया है. व्हाइट हाउस के पास रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई इस त्रासदी को लेकर कई तरह की साजिश की थ्योरी सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे आतंकी घटना भी मान रहे हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि विमान तय रूटीन के तहत रनवे की ओर बढ़ रहा था, लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर सीधे विमान की ओर बढ़ने लगा. मौसम साफ था. विमान की लाइटें भी जल रही थीं. तो फिर सामने विमान को देखकर हेलीकॉप्टर ने मोड़ क्यों नहीं लिया? कंट्रोल टावर ने हेलीकॉप्टर पायलट को यह क्यों नहीं बताया कि आगे एक विमान है? इस त्रासदी को रोका जाना चाहिए था. ये ठीक नहीं हुआ.

'हेलीकॉप्टर ने टर्न क्यों नहीं लिया?', ट्रंप को अमेरिका में विमान हादसे में साजिश की आशंका 2- इमेज

विमान में कुल 64 लोग सवार थे

आपको बता दें कि रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से टकरा गया, जिसके बाद दोनों नदी में गिर गए. एयरलाइन ने पुष्टि की कि दुर्घटना के समय विमान में चालक दल के चार सदस्यों सहित कुल 64 लोग सवार थे। 

 

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में अभी तक किसी को बचाया नहीं जा सका है। विमान में 64 लोग सवार थे जबकि सेना के हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. अब तक 19 शव नदी से निकाले जा चुके हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments