Wednesday, August 6, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीय12 सेकेंड में भारत का नाम लेकर रिपोर्टर ने ट्रंप को कर...

12 सेकेंड में भारत का नाम लेकर रिपोर्टर ने ट्रंप को कर दिया बेइज्जत, पूरी दुनिया के सामने खुल गई पोल

अमेरिका बार-बार भारत के खिलाफ बयान दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से भारत के तेल खरीदने से काफी नाराज दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन ट्रंप का ये डबल स्टैर्डड एक बार फिर सामने आ गया है। लेकिन ट्रंप से एक ऐसा सवाल पूछ लिया गया। जिसके बाद ट्रंप सन्नाटे में चले गए। ट्रंप उस सवाल का जवाब नहीं दे पाए। रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि भारत का कहना है कि अमेरिका रूस से यूरेनियम रसायन और उर्वरक आयात करता है, जबकि वो उनके ऊर्जा आयात की आलोचना करता है। इस पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे इसके बारे में पता नहीं है, मैं इसकी जानकारी लेकर आपसे बात करूंगा। 12 सेकेंड की बातचीत में ही ट्रंप की पोल खुल गई। 

इसे भी पढ़ें: ये शख्स होगा ट्रंप का उत्तराधिकारी! अमेरिकी राष्ट्रपति ने कर दिया चौंकाने वाला ऐलान

यानी अमेरिकी राष्ट्रपति ये बताना चाह रहे हैं कि अमेरिका रूस से कारोबार तो करता है लेकिन इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका जो करता है सो करता है। लेकिन वो दुनिया के दूसरे देशों को ऐसा नहीं करने देगा। या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सामने खुद को एक्सपोज होने से बचाना चाहते हैं। इसलिए वो इस तरह का बयान देकर आगे निकल पड़ते हैं। दरअसल, एक बार नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार ये कह चुके हैं कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और इससे वो मुनाफा कमा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा…अगर एक जगह अगर जमा हो गए तीनों- अमर, अकबर, एंथोनी

अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि रूस इस तरह से तेल बेचकर कमाई कर रहा है और वो अपनी युद्ध मशीनरी चलवा रहा है, जिससे यूक्रेन में लोग लगातार मारे जा रहे हैं। वहीं भारत ने इस पूरे मामले को एक्सपोज करते हुए साफ तौर पर ये कहा है कि अमेरिका और यूरोप खुद रूस से कारोबार कर रहे हैं। रूस से लगातार अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीद कर रहे हैं और भारत को ज्ञान दे रहे हैं। जिस तरीके के बयान लगातार भारत के खिलाफ दिए जा रहे हैं ये तर्कहीन है और भारत हमेशा वही कदम उठाएगा जो उसके राष्ट्रहित में है। रूस भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना कर चुका है और इस तरह के बयान को गैरकानूनी कह चुका है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments