Rahul Gandhi ने किसे बताया अमित शाह का दाहिना हाथ? CEC की नियुक्ति को करार दिया आधी रात का तख्तापलट
बक्सर टू महाकुंभ: ट्रेंन फुल, सड़कों पर ट्रैफिक जाम, जुगाड़ की नाव से गंगा स्नान करने पहुंचे 7 लोग
आस्था के इस महापर्व में डुबकी लगाने बक्सर के युवाओं ने गजब कारनामा कर दिया है। बक्सर के कम्हरिया के सात युवाओं ने नाव के सहारे गंगा में बक्सर से प्रयागराज के सफर को तय किया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर अब वायरल है। दरअसल, बिहार के बक्सर के सात लोगों के एक समूह ने परिवहन के साधन के रूप में नाव का उपयोग करके महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज तक 550 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। दो दिनों में दूरी तय करने की उनकी यात्रा की सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा हुई क्योंकि उनकी नाव की सवारी का एक वीडियो वायरल हो गया।
इसे भी पढ़ें: मृत्यु कुंभ में बदल गया है अब महाकुंभ, योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता ने ये क्या कह दिया?
इसे भी पढ़ें: मन्दिरों एवं धर्म-स्थलों में वीआईपी संस्कृति समाप्त हो
A model of an affordable journey of a boat through #NationalWaterways, from Buxar to #Mahakumbh.#LocalfoVocal🇮🇳 #PMGhatishaktiMasterplan@shipmin_india @Shantanu_bjp @sarbanandsonwal @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/syTSovBZCQ
— Subhash Chandra Das (@Subhash_Jiaspir) February 16, 2025
Qatar का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बनेगा भारत, 5 साल में व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य
कतर के अमीर भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। कतर के भारत से संबंध कैसे हैं इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त शेख तमीम बिन हमद अल थानी के लिए प्रोटोकॉल तक तोड़ दिया। पीएम मोदी ने कतर के अमीर के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत के लिए कतर कहां है। कतर के अमीर जैसे ही भारत पहुंचे। वैसे ही भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर के साथ उनकी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपति भवन पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भारत और कतर के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में दोनों देशों ने करार किए।
इसे भी पढ़ें: Qatar में 10 साल में 3,313 भारतीय मजदूरों की मौत, क्या कामगारों की स्थिति को लेकर अमीर से PM मोदी की हुई बात? प्रभासाक्षी ने पूछ दिया सवाल
दोनों देशों के बीच कई एमओयू भी साइन हुए। विदेश मंत्रालय की ओर से इसको लेकर जानकारी भी दी गई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-कतर, गहरे और पारंपरिक संबंधों को और मजबूत बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी ने आज हैदराबाद हाउस में व्यापक वार्ता की। दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, निवेश, नवाचार, प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों पर ध्यान देने और भारत-कतर संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का फैसला किया। उन्होंने आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। दोनों नेताोओं ने तय किया कि वो कैसे दोनों देशों को आगे एक साथ ले जाएंगे और भारत कतर संबंधों को और मजबूत करेंगे।
इसे भी पढ़ें: मेरा भाई आया है…कतर के अमीर के लिए पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, शेख ने देखते ही झट से लगा लिया गले
भारत और कतर के बीच दोहरे कराधान से बचने और आय पर करों के संबंध में राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए एक संशोधित समझौता भी हुआ जिसकी घोषणा हैदराबाद हाउस में हुए समझौतों के दौरान की गई। कतर के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समझौते का आदान-प्रदान किया। इससे पहले फरवरी 2024 में मोदी ने कतर की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचकर गर्मजोशी से हाथ मिलाकर और गले लगाकर अमीर का स्वागत किया था। प्रधानमंत्री ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अपने भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हम्माद अल सानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया था।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi
दोहा से आया मेरा दोस्त: जहां हर चौथा शख्स है हिंदुस्तानी, कतर कैसे बना गल्फ में भारत का सबसे बड़ा सहयोगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत पहुंचे हैं। पीएम मोदी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए खुद अमीर को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। शेख तमीम अन्य देशों के शासकों की तरह आम नहीं हैं। उनके डिप्लोमेसी के साथ साथ लाइफ स्टाइल भी दुनियाभर में मशहूर है। अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप की वापसी हुई है। एक साझेदार के तौर पर कतर के साथ भारत की नजदीकियां और भी ज्यादा जरूरी होती हैं। इसके कई रणनीतिक कारण भी हैं। इनमें से एक कतर से भारत को आने वाला एलएनजी है। भारत में ऊर्जा की खपत बड़े पैमाने पर होती है। इसलिए भारत को ऊर्जा संशाधनों की भी जरूरत है। ऐसे में बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के लिए कतर भारत के लिए सबसे मजबूत विकल्प माना जाता है। कतर भारत का सबसे बड़ा एलएनजी सप्लायर भी है।
इसे भी पढ़ें: Qatar का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बनेगा भारत, 5 साल में व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य
व्यापार और निवेश
वित्त वर्ष 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 14.08 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।
भारत कतर से आयात करता है: एलएनजी, एलपीजी, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स, प्लास्टिक और एल्युमीनियम का सामान आदि।
भारत कतर को निर्यात करता है: अनाज, तांबा, लोहा और इस्पात, सब्जियां, फल, मसाले और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद, बिजली और अन्य मशीनरी, प्लास्टिक उत्पाद, निर्माण सामग्री, कपड़ा और परिधान, रसायन, कीमती पत्थर और रबर आदि।
भारत में कतर का निवेश: डीपीआईआईटी के अनुसार, वर्तमान एफडीआई 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है। निवेश दूरसंचार, खुदरा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, बिजली, किफायती आवास आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में हैं।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कतर निवेश प्राधिकरण द्वारा हाल ही में किए गए कुछ प्रमुख निवेश और घोषणाएं इस प्रकार हैं:
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1 बिलियन अमरीकी डॉलर (अगस्त 2023)
इंडोस्पेस लॉजिस्टिक्स पार्क्स IV (आईएलपी IV) में 393 मिलियन अमरीकी डॉलर (सितंबर 2023 में ग्रोसवेनर प्रॉपर्टी के सहयोग से) ग्लोबल डेंटल सर्विसेज में 50 मिलियन अमरीकी डॉलर (नवंबर 2023)
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 140 मिलियन अमरीकी डॉलर
2021 में क्यूआईए ने अन्य निवेशकों के साथ वर्से इनोवेशन में 100 मिलियन अमरीकी डॉलर, रेबेल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 175 मिलियन अमरीकी डॉलर और स्विगीज में 800 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया।
अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड की एक इकाई में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 450 मिलियन अमरीकी डॉलर (फरवरी 2020)
कतर में भारतीय निवेश: इन्वेस्ट कतर के अनुसार भारतीय कंपनियों ने 2017-2025 के दौरान 356 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया है; कतर में प्रमुख भारतीय कंपनियां: लार्सन एंड टुब्रो, वोल्टास, शापूरजी पल्लोनजी, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा और लूलू।
अप्रैल 2005 में हवाई सेवाओं समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। दोहा भारतीय यात्रियों के लिए एक प्रमुख यात्री केंद्र के रूप में उभरा। दोहा और बारह से अधिक भारतीय शहरों के बीच 200 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें।
इसे भी पढ़ें: Qatar में 10 साल में 3,313 भारतीय मजदूरों की मौत, क्या कामगारों की स्थिति को लेकर अमीर से PM मोदी की हुई बात? प्रभासाक्षी ने पूछ दिया सवाल
कतर में हर चौथा शख्स है हिंदुस्तानी
ऐतिहासिक रूप से भारत और कतर के लोगों से लोगों के बीच मजबूत सम्बंध है। 8 लाख 30 हजार से अधिक मजबूत और जोशपूर्ण भारतीय समुदाय; कतर में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय माना जाता है। बड़ी संख्या में ब्लू-कॉलर श्रमिकों के अलावा चिकित्सा, इंजीनियरिंग, शिक्षा, वित्त, बैंकिंग, व्यवसाय और मीडिया सहित व्यवसायों में लगे हुए हैं। 2019 में भारत-कतर संस्कृति वर्ष के रूप में मनाया गया। फीफा 2022 और एशियाई फुटबॉल चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय प्रवासियों द्वारा उत्साहपूर्वक भागीदारी ने कार्यक्रमों की सफलता को और अधिक रंगीन और जीवंत बना दिया। कतर में 19 भारतीय स्कूल और एक भारतीय विश्वविद्यालय शैक्षणिक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रत्येक साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के कार्यक्रम में 3000 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कतर से नौसेना के पूर्व अधिकारियों की रिहाई
कतर के अमीर का भारत दौरा फरवरी 2024 की उस घटना के बाद हुआ है, जिसमें वहां के जेलों में बंद आठ भारतीयों की सजा को माफ कर रिहा कर दिया दगा था। ये भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी थे। इन पूर्व अधिकारियों को अगस्त 2022 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कतर की अदालत ने इन लोगों को 2023 में फांसी की सजा सुनाई थी। इन लोगों को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के आदेश पर रिहा किया गया था। इसके बाद से पीएम मोदी ने कतर की यात्रा की थी।
मुस्लिम देशों को पल भर में अपना बना लेते हैं मोदी, Amir Of Qatar को PM Modi ने बताया भाई, दोनों नेताओं ने मिलकर भारत-कतर के संबंधों को दी नई ऊँचाई
इसे भी पढ़ें: मेरा भाई आया है…कतर के अमीर के लिए पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, शेख ने देखते ही झट से लगा लिया गले
‘मुसलमानों की सरकार’ टिप्पणी के लिए Suvendu Adhikari के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम देशों को पल भर में अपना बना लेते हैं मोदी, Amir Of Qatar को PM Modi ने बताया भाई, दोनों नेताओं ने मिलकर भारत-कतर के संबंधों को दी नई ऊँचाई
इसे भी पढ़ें: RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बॉर्ड ने बढ़ाया रजिस्ट्रेशन का समय, 1036 पदों के लिए 21 फरवरी तक आवेदन करें
सत्येंद्र जैन की बढ़ेगी मुश्किलें, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दे दी कौन सी मंजूरी?
इसे भी पढ़ें: चेहरा तो हम ही हैं…ये बिहारी बनेगा दिल्ली का CM? केजरीवाल भी रह जाएंगे हैरान
मुश्किल में आप नेता सत्येंद्र जैन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चलेगा मुकदमा, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम देशों को पल भर में अपना बना लेते हैं मोदी, Amir Of Qatar को PM Modi ने बताया भाई, दोनों नेताओं ने मिलकर भारत-कतर के संबंधों को दी नई ऊँचाई
इसे भी पढ़ें: ‘मुसलमानों की सरकार’ टिप्पणी के लिए Suvendu Adhikari के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश
पटना में बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर, 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया
इसे भी पढ़ें: पटना में अचानक CM Nitish से मिले जयंत चौधरी, NDA को लेकर कही बड़ी बात, लालू पर भी किया पलटवार
इसे भी पढ़ें: स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, AI कैमरों का होगा इस्तेमाल… भारी भीड़ से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने बनाया नया प्लान
Patna Firing : पटना में फायरिंग के बाद पुलिस ने कैसे अपराधियों को दबोचा? कुछ मौके से भाग गए, लेकिन शहर में स्थिति नियंत्रण में आयी
इसे भी पढ़ें: जानें कैसा है रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड? क्रिस गेल को इस मामले में छोड़ सकते हैं पीछे
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम देशों को पल भर में अपना बना लेते हैं मोदी, Amir Of Qatar को PM Modi ने बताया भाई, दोनों नेताओं ने मिलकर भारत-कतर के संबंधों को दी नई ऊँचाई
#WATCH | Bihar: The firing took place in Patna’s Kankarbagh area today around 2 pm. Four criminals opened fire outside a house. After the firing, all the criminals went into hiding inside a house nearby. STF has reached the spot along with the Police. The force has surrounded the… pic.twitter.com/jofQaZERtY
— ANI (@ANI) February 18, 2025
#WATCH | Bihar | Patna SSP Awakash Kumar says, “Four rounds of firing were done… Four people have been detained and taken into custody in the incident… No one was injured in the incident…All the civilians inside the building are safe…We are also trying to find out some of… https://t.co/e2hzwkrKQ7 pic.twitter.com/2GTq7Nd1SR
— ANI (@ANI) February 18, 2025