Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयअमेरिका से भारतीयों की वापसी पर 2 बजे संसद में बयान देंगे...

अमेरिका से भारतीयों की वापसी पर 2 बजे संसद में बयान देंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, विपक्ष ने उठाए थे सवाल

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने घोषणा की कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अमेरिका से कथित अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर आज दोपहर 2 बजे संसद में बयान देंगे। इससे पहले अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे पर चर्चा करने की विपक्षी सांसदों की मांग के बाद हंगामे के कारण लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्य सभा में भी इसको लेकर खूब हंगामा हुआ।
 

इसे भी पढ़ें: Parliament Session| कांग्रेस ने अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन पर लोकसभा में चर्चा की मांग की

 सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने इस विषय को उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह 12 बजे विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस पर विचार करेंगे। कई विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए थे। बिरला ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। नारेबाजी के बीच नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए। 
 

इसे भी पढ़ें: अमृतसर में लैंड हुआ US आर्मी का प्लेन, वतन लौटे अमेरिका से निकाले गए भारतीय, पंजाब से 30 जबकि हरियाणा और गुजरात के सबसे अधिक निवासी

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है।’’ बिरला ने यह भी कहा, ‘‘आपके सारे विषय सरकार ने संज्ञान में लिए हैं। यह विदेश नीति का मामला है। इस पर सरकार गंभीर है। आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें। आप लोग हर रोज प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा करके भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं।’’ हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments