यूपी हादसा: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अजगैन इलाके में आज भोर में हुए भीषण हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मार्शल जीप और रोडवेज बस के बीच गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के 20 मिनट बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना के कारण राजमार्ग करीब एक घंटे तक अवरुद्ध रहा। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब जीप चालक को नींद आ गई।
मध्य प्रदेश के ईशागढ़ और शिवपुरी से 12 श्रद्धालु मार्शल जीप में सवार होकर महाकुंभ स्नान करने गए थे। स्नान के बाद वे वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए चित्रकूट जा रहे थे। तभी अजगैन क्षेत्र के चमरौली गांव के पास जीप आगे चल रही महोबा डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। जिसमें ईशागढ़ निवासी पिता सुरेश तिवारी (उम्र 55 वर्ष) और उनकी 30 वर्षीय बेटी राधा व्यास की मौके पर ही मौत हो गई।
10 लोग घायल
मृतक सुरेश तिवारी की पत्नी ओमवती समेत 10 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने घटना की पुष्टि की और घायलों से मुलाकात की।
इटावा में भी 12 श्रद्धालु घायल
इटावा में आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से प्रयागराज जा रही एक निजी बस के सड़क पर खड़े डंपर से टकरा जाने से करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। हालांकि बकेवर के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। निजी बस का चालक भी नींद में था और बस डम्पर के पिछले हिस्से से टकरा गई।