Thursday, February 6, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयपत्नी की कथित हत्या करने के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

पत्नी की कथित हत्या करने के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बुद्धि विहार इलाके में पत्नी की कथित हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित कुमार, उसकी पत्नी रूबी और चार साल की बेटी ओजस्वी मुरादाबाद के बुद्धि विहार में रहते थे। उन्होंने बताया कि रूबी मुरादाबाद के कुंदरकी प्रखंड में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात रूबी (35) अपने शयनकक्ष में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। यह जानकारी रूबी की मां को उसकी बेटी ओजस्वी ने वीडियो कॉल के जरिए दी, जबकि पति को घटना की जानकारी नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि खबर मिलते ही रूबी के अभिभावक मुरादाबाद पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि रूबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मरने वाली महिला के परिजनों ने बताया कि रोहित अक्सर रूबी से पैसों की मांग करता था।

थाना मझोला के पुलिस निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments