Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीय31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे,...

31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे, बीजापुर मुठभेड़ पर आया Amit Shah का बयान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान इलाके से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए। आज हमने मानव विरोधी नक्सलवाद को ख़त्म करने के प्रयास में अपने दो वीर जवानों को खो दिया है। यह देश इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा। मैं शहीद जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

इसे भी पढ़ें: 2026 तक नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा, बीजापुर मुठभेड़ पर आया Amit Shah का बयान

मैं अपना संकल्प भी दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश सेनक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े। बस्तर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रविवार सुबह जंगलों में मुठभेड़ हुई। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एक जवान सहित दो जवानों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments