Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बनीं भाजपा की मैनिफेसटो एवं आरोप पत्र...

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बनीं भाजपा की मैनिफेसटो एवं आरोप पत्र समितियों की बैठकें सम्पन्न

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिल्ली भाजपा की मैनिफेसटो समिति की पहली बैठक संयोजक सांसद रामवीर सिंह बिधूडी के निवास पर सम्पन्न हुई जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने अपना मार्गदर्शन एवं विभिन्न प्रभार राज्यों का मैनिफेसटो अनुभव सांझा किया।
तीन घंटे से अधिक चली बैठक में मैनिफेसटो समिति सदस्यों डा. हर्षवर्धन, विजय गोयल, सरदार अरविंदर सिंह लवली, सतीश उपाध्याय, श्रीमति मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह, अजय महावर, प्रवीण शंकर कपूर, राजकुमार फुलवारिया, सुनीतू डबास एवं अभिषेक टंडन ने समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े मुद्दे रखे और सभी ने उन पर चर्चा कर मुद्दों की शार्ट लिस्टिंग का कार्य शुरू किया।
 

इसे भी पढ़ें: Gangster Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल पर अमेरिका ने ले लिया बड़ा एक्शन, सलमान के घर फायरिंग केस से जुड़े हैं तार

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि आज दिल्ली के लोग बहुत उम्मीद से भाजपा की ओर देख रहे हैं और हमारा मैनिफेसटो सभी वर्गों से जुड़ा होगा और हम शीघ्र अपनी विस्तृत मैनिफेसटो निर्माण योजना एक पत्रकार सम्मेलन में घोषित करेंगे।
दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर नियमित हमले करने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता के संयोजन में समिति गठित की है जिसकी भी आज प्रथम बैठक हुई जिसमा दिल्ली भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने समिति के लिए दिशानिर्देश सभी उपस्थित सदस्यों को समझाये।
 

इसे भी पढ़ें: Kopri Pachpakkhadi Assembly Seat: कोपरी पाचपाखाडी सीट पर फिर जीत हासिल करेंगे एकनाथ शिंदे या केदार दिघे बदलेंगे समीकरण

बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव संचालन समिति संयोजक हर्ष मल्होत्रा, सह संयोजक दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय मंत्री मंजिनद्र सिंह सिरसा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रदेश मंत्री हरिश खुराना और अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments