Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबिहार में सड़क नेटवर्क होगा और मजबूत, रिंग रोड परियोजना को मिली...

बिहार में सड़क नेटवर्क होगा और मजबूत, रिंग रोड परियोजना को मिली मंजूरी

291995ebc61032be38ea0faab4e60d6a

बिहार सरकार लगातार सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में बिहार का सड़क तंत्र देशभर में सबसे बेहतर हो। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे खेती और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

इसी दिशा में मुजफ्फरपुर जिले के पूर्वी भाग में मधौल से बखरी तक फोरलेन रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर 1700 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे आसपास के चार जिलों के बीच आवागमन सुगम होगा।

मुख्यमंत्री की सौगात, मुजफ्फरपुर को मिला फोरलेन रिंग रोड

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर को कई बड़ी सौगातें दीं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है फोरलेन रिंग रोड का निर्माण, जो मधौल से बखरी तक 17.5 किलोमीटर लंबा होगा।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण का कार्य

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस रिंग रोड का मार्ग मधौल से होकर दिघरा तिरहुत नहर को पार करते हुए NH-27 दरभंगा वाले फोरलेन से जुड़ेगा। परियोजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नहर को कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए इसके ऊपर से सड़क बनाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर एलिवेटेड रोड भी बनाई जाएगी।

पटना सहित कई जिलों की यात्रा होगी आसान

मुजफ्फरपुर रिंग रोड बनने के बाद पटना-हाजीपुर से आने वाले वाहनों को दरभंगा, सीतामढ़ी या मझौली-चोरौत फोरलेन पर जाने के लिए शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं होगी।

  • इससे शहर के अंदर ट्रैफिक लोड कम होगा, जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
  • वहीं, दूसरी ओर से आने वाले वाहन भी पटना-हाजीपुर जा सकेंगे बिना शहर में प्रवेश किए।

मधौल से रामदयालु तक बनेगी फोरलेन सड़क

  • एनएचएआई ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर मधौल तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा कर लिया है। लेकिन रामदयालु तक यह मार्ग अभी भी टू-लेन है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।
  • सड़क निर्माण विभाग को इस मार्ग पर पर्याप्त भूमि उपलब्ध है और इसे भी फोरलेन में अपग्रेड करने की अनुमति मिल चुकी है।
  • चांदनी चौक से रामदयालु तक छह लेन की सड़क और एक पुल भी बनाया जाएगा।

इस परियोजना के पूरा होने के बाद मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में यातायात पहले से कहीं अधिक सुगम और तेज़ होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments