Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलाडली खातून हत्याकांड के दोषियों पर 10 दिनों में हो कार्रवाई, नहीं...

लाडली खातून हत्याकांड के दोषियों पर 10 दिनों में हो कार्रवाई, नहीं तो होगा आन्दोलन: शहरयार अली 

9e2edda64c6f72690f0f8abf96a5b861

पलामू, 19 नवंबर (हि.स.)। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तलेया-बभंडी की 12 वर्षीया नाबालिग बच्ची लाडली खातून हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी एवं कांड स्पष्ट नहीं होने पर मुहर्रम इंतेजामियां कमिटी के पूर्व जनरल खलीफा शहरयार अली ने कड़ी आपति दर्ज की है।

शहरयार ने शहर के मुस्लिमनगर में मंगलवार को आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि तलेया-बभंडी में 12 वर्षीया नाबालिग बच्ची लाडली खातून की हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में चैनपुर थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आयी है। उन्होंने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मांग की कि घटना में शामिल उसी गांव के आरोपित अमित सिंह के भाई सुमित सिंह को भी गिरफ्तार किया जाए।

शहरयार ने कहा कि चैनपुर थाना प्रभारी जांच को प्रभावित कर रहे हैं और पीड़ित परिवार के लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं। लोगों में काफी आक्रोश है। चैनपुर थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित किया जाए और मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। शहरयार अली ने पलामू एसपी रीष्मा रमेशन से आग्रह किया है कि 10 दिनों के अंदर दोषी पर कार्रवाई की जाए नहीं तो संवैधानिक तरीके से सड़क पर उतरक आन्दोलन किया जायेगा। मौके पर मौदूग लाडली खातून की मां तैबुन बीवी ने कहा कि उसकी बेटी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर उसे न्याय दिया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments