Sunday, July 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयइधर PM Modi लौटे, उधर Amritsar पहुंचा अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का...

इधर PM Modi लौटे, उधर Amritsar पहुंचा अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का दूसरा जत्था

अमेरिका से 119 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान शनिवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। यह विमान पीएम मोदी के स्वदेश लौटने के ठीक बाद उतरा। आपको बता दें, अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के वादे के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों का यह दूसरा जत्था है। इससे पहले पहला विमान 5 फरवरी को उतरा था और 157 निर्वासितों को लेकर तीसरा विमान भी रविवार को भारत में उतरने की उम्मीद है।
 

इसे भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede । दिल्ली भगदड़ पर गुस्साया विपक्ष, जमकर की मोदी सरकार और रेलवे की आलोचना

अमेरिकी वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान शनिवार रात करीब 11:40 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। सूत्रों के मुताबिक निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकतर निर्वासित लोग 18 से 30 वर्ष की आयु के हैं। उनमें से कुछ के परिवार उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे।
 

इसे भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede । भगदड़ में 18 लोगों की मौत, परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, पुलिस ने जांच शुरू की

इससे पहले, निर्वासित किए गए लोग हरियाणा (33), गुजरात (33), पंजाब (30), महाराष्ट्र (3), उत्तर प्रदेश (3) और चंडीगढ़ (2) से थे। उन्हें उसी सैन्य विमान से वापस भेजा गया, जिसने टेक्सास के सैन एंटोनियो से उड़ान भरी थी। निर्वासित लोगों को पूरी उड़ान के दौरान बेड़ियों में जकड़ा गया और उन्हें बांधकर रखा गया, लेकिन भारत पहुंचने पर ही उन्हें मुक्त किया गया – इस कदम से भारत में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया और तत्कालीन बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments