Monday, April 21, 2025
spot_img
Homeखेलभारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब...

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला

जहां एक ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद चल ही रहा है। तो अब एक और मामला सामने आया है। दरअसल, इस बार भारत-पाकिस्तान का मुद्दा क्रिकेट को लेकर नहीं है। बल्कि कबड्डी के खेल को लेकर सामने आया है। बता दें कि, भारतीय कबड्डी टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जहां दोनों के बीच 19 नवंबर से दोस्ताना मैचों की सीरीज होनी थी। 
बता दें  कि, भारत सरकार ने अपनी कबड्डी टीम को पाकिस्तान में आयोजित होने वाले दोस्ताना मैचों की सीरीज में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। ये फैसला पाकिस्तान के खेल आयोजकों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन सचिव मोहम्मद सरवर राणा ने इस फैसले पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, हम भारतीय टीम की मेजबानी को लेकर बहुत उत्साहित थे, लेकिन अब हमें ये सुनकर दुख हुआ कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी। 
पीकेएफ के मुताबिक इस फैसले के बीद अब वे वैकल्पिक प्रदर्शनी मैच के आयोजन पर विचार कर रहे हैं। सरवर राणा ने इसे दोनों देशों के बीच कबड्डी को बढ़ावा देने का एक बड़ा मौका चूकने वाला कदम बताया है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments