Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeUncategorizedस्व. पवन भदौरिया पर प्रदेशवासियों को गर्व है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

स्व. पवन भदौरिया पर प्रदेशवासियों को गर्व है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

848a175c00ac4be3af867fb1f509251a

भोपाल, 21 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहादत को प्राप्त स्व. पवन भदौरिया पर प्रदेशवासियों को गर्व है। शहीद परिवार के साथ शासन साथ खड़ा है। राज्य शासन शहीद परिवार की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शहीद जवान के परिजन को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, सीआरपीएफ के शहीद जवान स्व. पवन भदौरिया के परिजन ने गुरुवार की रात भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने जवान शहीद स्व. पवन कुमार भदौरिया के परिजन को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक भेंट किया।

राष्ट्रपति द्वारा वीरतापूर्ण कार्य के लिए जवान स्व. भदौरिया को मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले के निवासी शहीद स्व. पवन भदौरिया के परिजन को प्रावधान के अनुसार एक करोड़ रुपये की राशि का चेक भेंट किया। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के जवान स्व. पवन भदौरिया छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर रहते हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार की रात्रि शहीद स्व. भदौरिया के पिता राजकुमार भदौरिया, शहीद की पत्नी आरती भदौरिया, पुत्र अर्पण और बिटिया शिवी से चर्चा की। भदौरिया परिवार भिंड जिले की मेहगांव तहसील के ग्राम कुपावली में निवास करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments