महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर इस तरह के अपराधों में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान ओबेदुल्ला आलम तज्जमुल हुसैन खान (26), अनिल अंबिका यादव (22) और जयसिंह किशोरीलाल चव्हाण (36) के रूप में हुई है। इनके पास से चार विद्युत ट्रांसफार्मर, 620 किलोग्राम चोरी किया गया तांबा और 20 लीटर ट्रांसफार्मर तेल बरामद किया गया है।
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा-दो के वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहिरराव ने बताया कि 12 फरवरी को जिले में एक ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी जिसके आधार पर यह गिरोह पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में से यादव और चव्हाण के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।