Thursday, July 31, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयट्रंप ने व्हाइट हाउस में सत्ता परिवर्तन के अगले चरण के लिए...

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सत्ता परिवर्तन के अगले चरण के लिए बाइडन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सत्ता परिवर्तन के अगले चरण के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये ताकि नया प्रशासन और उसके सदस्य पहले दिन से ही काम करने के लिए तैयार हों। अगली चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स ने यह जानकारी दी।

विल्स ने मंगलवार को बताया कि अतीत के विपरीत, नयी टीम सरकारी इमारतों या जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) द्वारा प्रदान की गई तकनीक का उपयोग नहीं करेगी और एक आत्मनिर्भर संगठन के रूप में काम करेगी।

ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
विल्स ने बताया, “निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप अपने मंत्रिमंडल की चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर कर सत्ता परिवर्तन के अगले चरण की शुरुआत कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया, “यह समझौता हमारे इच्छित मंत्रिमंडल के उम्मीदवारों को हर विभाग और एजेंसी में मजबूत टीमों की तैनाती सहित महत्वपूर्ण तैयारियां शुरू करने तथा सत्ता के व्यवस्थित परिवर्तन को पूरा करने की अनुमति देता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments