भाजपा नेता अमित मालवीय ने बुधवार को यह टिप्पणी भाजपा के इस आरोप के बीच की है कि अधिकारियों सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी कथित तौर पर तस्करी अभियान को अंजाम देने में अभिनेत्री की सहायता कर रहे थे। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि कर्नाटक में रान्या राव सोना तस्करी का मामला अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दरवाजे तक पहुंच गया है। इस पुरानी तस्वीर में मौजूदा गृह मंत्री जी परमेश्वर भी हैं। विडंबना यह है कि किसी भी राजनीतिक संबंध को खारिज करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के सीएम-इन-वेटिंग डीके शिवकुमार हैं।
इसे भी पढ़ें: West Bengal में BJP सरकार बनने पर Muslim विधायकों को उठा कर बाहर फेंक देंगेः Suvendu Adhikari
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को डीआरआई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलोग्राम से ज़्यादा सोना तस्करी करते हुए पकड़ा था। कथित तौर पर उसने सोने की छड़ें अपनी कमर और जांघों पर बांध रखी थीं और कीमती धातु के टुकड़े अपने जूतों में छिपा रखे थे। रान्या राव डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राव ने एक साल में 30 बार दुबई का दौरा किया था, जिसकी वजह से वह एजेंसी की जांच के दायरे में आ गई।
इसे भी पढ़ें: ‘भाजपा का 2500 रुपये का वादा साबित हुआ जुमला’, दिल्ली सरकार पर आतिशी की तंज
कर्नाटक सरकार ने रान्या राव की कथित सोना तस्करी गतिविधि में डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। अधिकारी ने अपनी सौतेली बेटी से दूरी बनाते हुए कहा कि वह रान्या राव और उसके पति की व्यावसायिक गतिविधियों से अनभिज्ञ था। सरकार ने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर पुलिस अधिकारियों की कथित चूक और कर्तव्य के प्रति लापरवाही की सीआईडी जांच का भी आदेश दिया है।
The Ranya Rao gold smuggling case in Karnataka has now reached the doorstep of Chief Minister Siddaramaiah. This dated photo also features the current Home Minister, G. Parmeshwara.
Ironically, the man dismissing any political links is none other than Congress’s CM-in-waiting,… pic.twitter.com/Wkn1n2Nnc3
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 12, 2025