जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित सुरक्षा और विकास सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
भाजपा के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शर्मा ने बैठक के दौरान शाह के साथ हाल की आतंकवादी घटनाओं पर भी चर्चा की और उनसे जम्मू कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में सड़क संपर्क में सुधार लाने का आग्रह किया।
प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र पर भी विचार-विमर्श किया गया।
शर्मा ने जम्मू कश्मीर के सामरिक महत्व तथा इसकी सुरक्षा और विकास संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने पर्यटन, उद्योग और व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर जोर देकर जम्मू कश्मीर में सतत आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न कारकों पर भी चर्चा की।
भाजपा प्रवक्ता के मुताबिक शाह ने शर्मा को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू कश्मीर में शांति और प्रगति सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का वादा किया।