Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयUrban Company अब 15 मिनट में पहुंचाएगी घर पर मेड, सर्विस शुरू...

Urban Company अब 15 मिनट में पहुंचाएगी घर पर मेड, सर्विस शुरू होने पर मचा बवाल

अर्बन कंपनी अबतक कई डोरस्टेप सर्विस देती आई है, जिसमें ब्यूटी सर्विस, फिटनेस ट्रेनिंग, अप्लायंस रिपेयर, प्लंबिंग आदि की सर्विस आसानी से घर बैठे ही मिल जाती है। कंपनी अपनी होम डिलिवर सर्विस के लिए काफी प्रचलित है। इसी बीच अर्बन कंपनी ने झटपट कामवाली बाई की सर्विस की शुरुआत भी की है।
 
इस सर्विस को ‘इंस्टा मेड्स’ के नाम से लॉन्च किया गया है। ये नई सर्विस मुंबई में शुरू की गई है। ये नई सर्विस मात्र 15 मिनट में घर का काम निपटाने के लिए मेड को आपके घर पहुंचाएगी। शुरुआत में कंपनी ने इस सर्विस को मुंबई में ट्रायल के तौर पर पेश किया है। आने वाले समय में इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा या नहीं ये बाद में ही पता चलेगा। शुरुआती ऑफर में एक घंटे के लिए 49 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि असल में इसकी कीमत 245 रुपये प्रति घंटा की है।
 
बता दें कि अर्बन कंपनी ने इंस्टा मेड्स की इस नई सर्विस के जरिए 15 मिनट में काम वाली दीदी उपलब्ध कराने का वादा किया है। कंपनी क्विक कॉमर्स क्षेत्र में भी जल्दी कदम रखने जा रही है। कंपनी ने फेसबुक पर बताया कि इस सर्विस की असल कीमत 245 रुपये प्रति घंटा है मगर लॉन्च ऑफर के तहत इसे 49 रुपये में पेश किया गया है।
 
मिलेंगी ये सर्विस
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस को शुरुआती स्तर पर ही मुबंई में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस सर्विस में ‘इंस्टा मेड्स’ में बर्तन धोना, झाड़ू लगाना, पोछा लगाना और खाना बनाने की तैयारी की सुविधा दी जाएगी।
 
कंपनी पहले से दे रही है ये सेवाएं
अर्बन कंपनी पहले से ही कई सर्विस देती भी आ रही है। इसमें घर की सफाई, पेस्ट कंट्रोल, बाथरूम और किचन की सफाई, सोफा-कार्पेट की सफाई, दीमक-खटमल नियंत्रण, आदि की सर्विस दी जाती है। इसके अलावा कंपनी एसी रिपेयर, इंस्टॉलेशन और अनइंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर और पेंटिंग जैसी सर्विस भी कस्टमर्स को देती है।
 
हो रहा सर्विस का विरोध
इस सर्विस को अपमानजनक बताते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने महसूस किया कि आज के समय में “नौकरानी” शब्द का प्रयोग अपमानजनक और पुराना हो गया है। “अर्बन कंपनी से बेहतर की उम्मीद थी। :/ क्या किसी ने उन्हें नहीं बताया कि “नौकरानी” शब्द पुराना, लिंगभेदी और सामान्य रूप से अपमानजनक है? इसके अलावा, विज्ञापन के दृश्यों में क्या है,” ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता ने लिखा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments