Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे असहनीय अत्याचार के खिलाफ अमेरिका की...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे असहनीय अत्याचार के खिलाफ अमेरिका की ओर से ये बड़ा बयान आया

613920 Trump291124

बांग्लादेश इस समय सांप्रदायिक आग में झुलसा हुआ है। हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. अमेरिका की ओर से एक बड़ा बयान आया है. जिसमें कहा गया है कि बाइडेन सरकार ने बांग्लादेश पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है. लेकिन अब ट्रंप व्हाइट हाउस लौट रहे हैं. अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) के पूर्व आयुक्त जॉनी मूर ने कहा कि अमेरिकी बिडेन सरकार ने बांग्लादेश पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। वर्तमान समय न केवल बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों बल्कि पूरे देश के अस्तित्व के लिए खतरे जैसा है। लेकिन अब ट्रंप आ रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेहतरीन टीम के साथ पदभार संभालेंगे. उनकी टीम अमेरिकी मूल्यों का पालन करती है और भारत को एक सहयोगी के रूप में देखती है। मूर ने कहा कि उन्हें इस बात से हैरानी है कि मौजूदा अमेरिकी प्रशासन बांग्लादेश पर ज्यादा ध्यान नहीं देता. लेकिन सच तो ये है कि अमेरिका में सरकार बदलने वाली है. जिसकी विदेश नीति बेजोड़ होगी. लेकिन मैं कह सकता हूं कि ट्रंप व्हाइट हाउस लौट रहे हैं और अमेरिकी मूल्यों से ओत-प्रोत उनकी टीम बेहतर भविष्य के लिए काम करेगी। ट्रंप की टीम भारत को एक अहम सहयोगी के तौर पर देखती है. इस वक्त दुनिया भर में 50 से ज्यादा युद्ध चल रहे हैं। 

समझा जाता है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के बीच अमेरिका का रुख पूछा गया. उनसे पूछा गया कि ऐसी स्थिति में ट्रंप सरकार को बाइडन सरकार से क्या अलग बनाएगा? जिस पर उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका समाधान न किया जा सके. 

उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में धार्मिक स्वतंत्रता सर्वोच्च मानवाधिकार प्राथमिकता थी।” यह कई मायनों में हमारी विदेश नीति का केंद्र था। इस बार भी आपको ऐसा ही देखने को मिलेगा. आप अमेरिका और भारत के बीच पहले जैसा सहयोग देखेंगे। 

यहां बता दें कि हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बांग्लादेश की अदालत ने उन्हें जमानत नहीं दी और जेल भेज दिया. इसके बाद चिन्मय दास समर्थक सड़कों पर उतर आए और हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर चिन्मय दास की बांग्लादेश में गिरफ्तारी और जमानत न दिए जाने पर गहरी चिंता जताई. यह मामला बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाए जाने के बीच आया है। अल्पसंख्यक घरों और व्यवसायों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी और तोड़फोड़ और हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने के कई मामले सामने आए हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments