Monday, July 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपिछले 45 घंटे से जारी है इस्पात फैक्ट्री में आयकर विभाग की छापेमारी

पिछले 45 घंटे से जारी है इस्पात फैक्ट्री में आयकर विभाग की छापेमारी

B8c37e33defde51cf91e1e03e51657da

हमीरपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। उद्योग नगरी सुमेरपुर में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड एवं जूही एलाइज में आयकर विभाग की छापेमारी पिछले 45 घंटे से निरंतर जारी है। सूत्रों का कहना है कि आयकर टीम को टैक्स चोरी की भारी गड़बड़ियां मिली हैं। छापेमारी के दौरान शुक्रवार को मौका पाकर कंपनी का एक प्रबंधक भूमिगत हो गया है। इसकी तलाश मे कंपनी के अंदर और बाहर छापेमारी की गई लेकिन भूमिगत मैनेजर हाथ नहीं लगा है।

बताते हैं कि यह मैनेजर ही रिमझिम इस्पात का मुख्य संचालक है और कुछ प्रतिशत का हिस्सेदार भी है। इसके गिरफ्त में आने के बाद कई और राज भी सामने आ सकते हैं। दोनों कंपनियों के आधा दर्जन मैनेजर आयकर विभाग की टीम की गिरफ्त में है। इनसे टीम अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ कर रही है। टैक्स चोरी की आशंका में आयकर विभाग की टीम ने जीएसटी की डीजीजीआई टीम के साथ बुधवार की रात 11 बजे सुमेरपुर कस्बे की रिमझिम इस्पात एवं जूही एलाइज में एक साथ छापा मारा था। तब से टीम की छापेमारी निरंतर चल रही है। गुरुवार की सुबह से दोनों फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप चल रहा है। गुरुवार को देर शाम जब कंपनी के कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा था तभी कंपनी का मुख्य मैनेजर आयकर टीम को चकमा देकर फैक्ट्री से निकल भागा। इसकी तलाश में टीम ने फैक्ट्री के अंदर बाहर छापेमारी की लेकिन वह हाथ नहीं लगा है।

टीम के साथ आये पीएसी बल के जवान मुख्य गेट से लेकर कार्यालय और आवासीय फ्लैटों में डटे हुए हैं। कोई अंदर से बाहर तथा बाहर से अंदर नहीं जा पा रहा है। टीम के हाथ क्या लगा है, इसकी अधिकृत जानकारी अभी तक टीम ने यहां किसी से साझा नहीं की है। मीडिया को भी टीम ने बाहर से लौटा दिया है। उधर कंपनी के बाहर कच्चा माल लेकर आए सैकड़ों ट्रक खड़े हो गए हैं। टीम ने बाहर से आने वाले ट्रकों के कागजात भी जब्त कर लिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments