आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे बेल्लारी जिले में रविवार तड़के एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार में सवार व्यक्ति बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के अनंतपुर होते हुए बेल्लारी लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि तड़के चार बजे चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पेड़ से टकरा गया।