Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनNawazuddin Siddiqui ने ऋतिक रोशन को लेकर कही खास बात, बोलें- भारत...

Nawazuddin Siddiqui ने ऋतिक रोशन को लेकर कही खास बात, बोलें- भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं…..

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भीड़ में घुलने-मिलने में मजा आता है, हालांकि इससे कई बार मजेदार परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं, जैसे कि उन्हें अपनी फिल्मों के सेट पर जाने से रोक दिया जाता था। एक्टर ने याद किया कि अपने करियर के शुरुआती सालों में, जब वे ऑडिशन के लिए लोगों से संपर्क करते थे, तो वे उनसे कहते थे कि वे अभिनेता जैसे नहीं दिखते। नवाजुद्दीन ने कहा कि वे निराश हो जाते थे।
 
लोग उनसे पूछते थे- आप कौन हैं
न्यूज 18  की एक खबर के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें अक्सर अपनी ही फिल्म के सेट पर रोक दिया जाता था। उन्हें भीड़ में घुलने-मिलने में मजा आता है। शुरुआती दिनों में जब वे ऑडिशन के लिए जाते थे, तो लोग कहते थे कि वे अभिनेता जैसे नहीं दिखते। इससे उन्हें गुस्सा और दुख होता था। वे कहते हैं कि लोग उनसे पूछते थे, आप कौन हैं? और जब वे बताते कि वे अभिनेता हैं, तो लोग कहते, “आप तो अभिनेता जैसे दिखते नहीं।
ऋतिक रोशन पर कह डाली यह बात
आगे इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, “आप अपरंपरागत दिखते हैं’। भाई, मैं अपरंपरागत कैसे हो सकता हूं, जब भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं। मैं पारंपरिक हूं, यह ऋतिक रोशन हैं जो अपरंपरागत दिखते हैं।”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तलाश के सेट से एक किस्सा शेयर किया, जिसमें एक सुरक्षा गार्ड ने उन्हें सेट में घुसने से रोक दिया था। उन्हें गार्ड को यह समझाने के बाद ही अंदर जाने दिया गया कि वह फिल्म में एक अभिनेता हैं। एक्टर ने यह भी कहा कि उनके साथ आज भी ऐसा होता है। रात अकेली है पार्ट 2 की शूटिंग को याद करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, “मेरे साथ आज भी ऐसा होता है… मैं अभी हनी त्रेहान सर के साथ ‘रात अकेली है पार्ट 2’ की शूटिंग कर रहा हूं। मैं उनके पीछे खड़ा होता और वह मुझे ढूंढ़ते। मैं तब कहता, ‘सर, मैं आपके ठीक पीछे हूं’। यह अच्छा है। मुझे पता है कि भीड़ में कैसे घुलना-मिलना है और मुझे यह पसंद है। मेरा व्यक्तित्व ऐसा ही है और मैं इसका फ़ायदा उठाता हूं।”
चेहरे के रंग को लेकर कही बात
पहले एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने रंग और शक्ल को लेकर लोगों के बुरे बर्ताव के बारे में भी बात की थी। नवाजुद्दीन ने कहा कि लोग उन्हें हमेशा कहते हैं कि वे बदसूरत हैं। दुख की बात यह है कि अब वे भी इस पर यकीन करने लगे हैं। वे कहते हैं, “कुछ लोग मेरी शक्ल से नफरत क्यों करते हैं, पता नहीं। शायद इसलिए कि मैं इतना बुरा दिखता हूं। मैं खुद को आईने में देखता हूं तो सोचता हूं कि इतनी खराब शक्ल लेकर फिल्म इंडस्ट्री में क्यों आया?”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments