Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeखेलआज से 38वें नेशनल गेम्स का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, ओपनिंग...

आज से 38वें नेशनल गेम्स का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, ओपनिंग सेरेमनी पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

28 जनवरी से देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। शाम करीब 6 बजे देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे। जबकि जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज ग्रुप के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा। 
पीएम मोदी शाम 6 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित समारोह में खेलों की शुरुआत करेंगे। पीएम के सामने 35 टीमों के एथलीट परेड करेंगे। उत्तराखंड के रहने वाले इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उन्हें मशाल सौंपेंगे। राष्ट्रीय खेल 14 फरवरी तक चलेंगे। 
वहीं खेलों के शुभारंभ के दौरान सीएम पु्ष्कर धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मेंत्री रक्षा निखिल खड़से, खेल मंत्री रेखा आर्या, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद रहेंगी।
 
बता दें कि, उत्तराखंड के 19 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। खेलों में देश के 28 राज्य एवं विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों के 11340 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। साथ ही इस दौरान राष्ट्रीय खेलों में देशभर से उत्तराखंड पहुंचने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों को पहाड़ के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का भी मौका मिलेगा। भरपूर कंडाली का साग, झंगोरा राइस, तिल खिचड़ी, चना दाल फाणू, झंगोरा की खिचड़ी, गहत की दाल, आलू की थिच्यौणी, आलू गुटुक और बाड़ी खिलाड़ियों को लंच और डिनर में परोसा जाएगा।
 राज्यों के कितने खिलाड़ी
आंध्र प्रदेश- 294
अंडमान व निकोबार- 28
अरुणाचल प्रदेश- 43
असम-301
बिहार-196
चंडीगढ़-205
छत्तीसगढ़-294
दादर एंव नागर हवेली-13
दिल्ली-633
गोवा-172
गुजरात-354
हरियाणा-207
जम्मू-कश्मीर-47
झारखंड-201
कर्नाटक-681
केरल-596
मध्यप्रदेश-472
महाराष्ट्र-822
मणिपुर-387
मेघालय-53
मिजोरम-74
नागालैंड-10
ओडिशा-423
पांडुचेरी-56
पंजाब-479
राजस्थान-511
सिक्किम-33
तमिलनाडु-624
त्रिपुरा-20
उत्तर प्रदेश-393
पश्चिम बंगाल-411
तेलंगाना-282
लद्धाख-7
सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड-437
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments