Sunday, August 31, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयपिकअप का ब्रेक फेल होने से आपस में टकराए चार वाहन, चालक की...

पिकअप का ब्रेक फेल होने से आपस में टकराए चार वाहन, चालक की मौत 

8876489ce00d6d9fdf61ed1c773f047e (1)

देहरादून, 14 नवंबर (हि.स.)। आशारोड़ी में चेकपोस्ट के पास बुधवार की रात एक पिकअप वाहन का अचानक ब्रेक जाम होने से पीछे से आ रहे कंटेनर समेत चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पुत्र समेत अन्य चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।

दरअसल, सहारनपुर के बनगड़ी निवासी सुखदेव सिंह पिकअप वाहन पर सफेद कडू (कच्चा पेठा) लाद कर अपने पुत्र सुधांशु के साथ देहरादून आ रहा था। बुधवार की देर रात आशारोड़ी पहुंचते ही चेकपोस्ट के पास अचानक उसके वाहन पिकअप का ब्रेक जाम हो गया। पिकअप वाहन के अचानक रुकने से पीछे से आ रहे ट्रक और कार आपस में टकरा गए। इसी बीच देहरादून की तरफ आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर भी सभी को टक्कर मारते हुए पिकअप से जा टकराया। इससे पिकअप और ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गया। हादसे में पिकअप चालक सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई और बगल में बैठा उसका पुत्र सुधांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कंटेनर के बैरियर से टकराने के कारण वहां खड़े जीएसटी विभाग के कर्मचारी सुमन दास और नवीन मेहर के साथ एक पीआरडी जवान भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सुखदेव के शव को पिकअप से बाहर निकाला। हादसे के कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। क्षेत्रवासियों ने चेकपोस्ट पर लगाए गए बैरियर को भी हादसे का कारण बताया। जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हादसे के वक्त वहां पर अधिकारी नहीं थे। ऐसे में कोई चेकिंग नहीं चल रही थी और न ही किसी वाहन को रोका गया। कुछ कर्मचारी चेकपोस्ट पर तैनात थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments