Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयबिरजा इंटर कॉलेज में छात्रों ने बाल मेले में दिखाई अपनी प्रतिभा

बिरजा इंटर कॉलेज में छात्रों ने बाल मेले में दिखाई अपनी प्रतिभा

A36a15af7e6ae4b8531099f213d11673

उत्तरकाशी, 14 नवंबर (हि.स.)। बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित बाल मेले ने छात्रों की प्रतिभा को निखारा। अपर जिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज का बच्चा देश का भविष्य है। इस तरह के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।

इस दौरान मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने मेले में लगे स्टालों को देखकर छात्रों की प्रशंसा की और इसके लिए नौनिहालों की पीठ भी थपथपाई। इस दौरान अपने -अपने स्टालों पर छात्र -छात्राओं ने दर्शकों से खुलकर बातचीत की।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्मृति चिह्न के साथ-साथ ग्यारह ग्यारह सौ रुपये के चेक एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि हाथों से सम्मानित किया है।

इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंधक शंकर दत्त घिल्डियाल ने मुख्य अतिथियों का को बैज अलंकृत कर स्मृति चिह्न भेंट किया, जिसके बाद में उत्कृष्ट और मेधावी छात्रों का परिचय करवाया और उन्हें पुरस्कार से नवाजा। बाल मेले में बाल कलाकारों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इससे पूर्व बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्र छात्राओं को जिनमें कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में हितेश चन्द, अंकित घलवान, प्रियाँशु पैन्यूली, कक्षा 12 से प्रशंशा, स्नेहा पंवार, हेमन्त बिष्ट को सम्मानित हुई है।

कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र सिंह पंवार, समुन बडोनी, गंभीर पाल परमार, राजेन्द्र थपलियाल, चेयन सिंह मेहर, विक्रम रावत, दयाराम यादव, राजेश, मेला अधिकारी सुशील उनियाल, अमित पंवार, विपिन पंवार, लौटा कोठारी, कृष्णा सकलानी, रेखा घिल्डियाल, कुनाल, सतिश कुकरेती, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments