घूमने-फिरने का शौक तो सभी को होता है, लेकिन जब बात शॉर्ट ट्रिप की आती है, तो परफेक्ट डेस्टिनेशन चुनना मुश्किल हो सकता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगहें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां 3 दिन में मजेदार ट्रिप पूरी की जा सकती है।
1) धानाचूली, उत्तराखंड
अगर आप प्रकृति के बीच सुकून भरा समय बिताना चाहते हैं, तो उत्तराखंड का धानाचूली परफेक्ट जगह है। समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर बसा यह गांव हरे-भरे जंगलों और शंकुधारी पेड़ों से घिरा हुआ है।
नैनीताल से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर
मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से 14 किमी दूर
शांति और सुकून पसंद करने वालों के लिए बेस्ट
2) औली, उत्तराखंड
अगर आपको स्नोफॉल और ऐडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद हैं, तो औली बढ़िया ऑप्शन है। यह भारत के बेस्ट स्कीइंग डेस्टिनेशंस में से एक है। यहां की हरी-भरी घाटियां, बर्फ से ढकी चोटियां और शानदार रोपवे राइड आपको एक अलग ही अनुभव देंगे।
स्नो स्कीइंग और रोपवे राइड के लिए मशहूर
चारों तरफ खूबसूरत देवदार और ओक के जंगल
3 दिन की एडवेंचर ट्रिप के लिए परफेक्ट
3) कोटा, राजस्थान
अगर आप किसी ऐतिहासिक और नेचुरल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं, तो राजस्थान का कोटा बेहतरीन जगह है। चंबल नदी के किनारे बसा यह शहर अपनी झीलों, हरियाली और ऐतिहासिक महलों के लिए फेमस है।
चंबल नदी में बोटिंग और मगरमच्छ देखने का मौका
गढ़ पैलेस और जगमंदिर पैलेस जैसी ऐतिहासिक जगहें
हरियाली और खूबसूरत झीलों का परफेक्ट मिक्स
4) बीर-बिलिंग, हिमाचल प्रदेश
अगर आप ऐडवेंचर लवर हैं और ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो बीर-बिलिंग एक शानदार डेस्टिनेशन है। इसे एशिया की पैराग्लाइडिंग कैपिटल भी कहा जाता है।
पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए फेमस
तिब्बती मठ और बीर टी फैक्ट्री देखने का मौका
प्रकृति के बीच रोमांच से भरा एक्सपीरियंस
अब वीकेंड पर करें इन खूबसूरत जगहों की सैर!
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और 3 दिन में किसी खूबसूरत जगह पर घूमना चाहते हैं, तो ये डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। अब अगली ट्रिप की प्लानिंग करें और इन शानदार जगहों का मजा लें!