देशभर में रेल हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में कई घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा खबर झारखंड के साहिबगंज से आ रही हैं जहां दो मालगाड़ियों की टक्कर में लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गयी हैं। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी हैं। एजेंसी घटना कैसे हुई इसका पता लगाने में लगी हुई हैं।
एक टीम को मौके पर जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक, हादसे में कम से कम पांच रेलकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति का आकलन करने और जांच शुरू करने के लिए एक टीम को मौके पर भेजा।
इसे भी पढ़ें: Rule Change: LPG की कीमत हुई कम, 12 लाख की इनकम टैक्स फ्री, आज से लागू होंगे ये बड़े बदलाव
कहां हुआ हादसा?
हादसा साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी, तभी लालमटिया से आ रही कोयले से लदी थ्रू-पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।
Direct collision between two goods trains in #Sahibganj : 2 loco pilots killed; 4 CISF personnel also injured, rescue operation underway#JharkhandUpdate #BREAKING #trainaccident #India #TRAIN https://t.co/gOiMkCiBIo pic.twitter.com/mtuhIWjWWZ
— Indian Observer (@ag_Journalist) April 1, 2025